चमोली: एसडीआरएफ को सूचना मिली कि द्रोणागिरि मार्ग पर सुराहीथोता के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. जोशीमठ थाने द्वारा SDRF को बताया गया कि एक वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. अनियंत्रित वाहन 600 मीटर गहरी खाई में गिर गया है. एसडीआरएफ से तत्काल सहायता मांगी गई. बताया जा रहा है कि वाहन चालक अकेले ही घूमने के लिए निकला था. वापसी के समय वो वाहन से नियंत्रण खो बैठा और हादसा हो गया.
रात को खाई में गिरा वाहन: द्रोणगिरि मार्ग पर सड़क हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरफ की टीम तैयार हुई. तत्काल टीम रेस्क्यू सारे उपकरण लेकर घटनास्थल सुराहीथोता के लिए रवाना हुई. घटनास्थल पर पहुंचकर टीम को पता चला कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन का नंबर UK15C 9007 था. वाहन में एक ही व्यक्ति सवार था. वाहन सवार नीती घाटी की ओर घूमने गया था. वापस आते समय वाहन फिसलने से अनियंत्रित होने पर खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
ये भी पढ़ें: Joshimath Crisis: जोशीमठ में स्थिर हुई दरारें लेकिन बढ़ते वाटर डिस्चार्ज ने बढ़ाई चिंता, बारिश-बर्फबारी की चेतावनी
कोटद्वार के पर्यटक की मौत: SDRF टीम द्वारा आधी रात के घनघोर अंधेरे में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. एसडीआरएफ के जवान किसी तरह रस्सी की सहायता से गहरी खाई में उतरे. टीम ने वाहन तक अपनी पहुंच बनाई. रेस्क्यू टीम जब वाहन के पास पहुंची तो पता चला कि वाहन चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी. SDRF टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए चालक के शव को स्ट्रेचर की सहायता से 600 मीटर ऊपर मुख्य मार्ग तक पहुंचाया गया. इसके बाद शव सिविल पुलिस के सुपर्द किया गया. हादसे में मारे गए चालक का नाम मेलविन पुत्र अब्राहम (मैनेजर, St. जोसेफ किंडर गार्डन, कोटद्वार), 39 वर्ष, बिशप हाउस, नियर गवर्नमेंट हॉस्टिपल, कोटद्वार है.