चमोली: शुक्रवार को पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज अपने चमोली दौरे के तहत कर्णप्रयाग पहुंचे. चमोली की सीमा गौचर पहुंचते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने पर्यटन मंत्री का जोरदार स्वागत किया. जिसके बाद सतपाल महाराज ने गौचर के गढ़वाल मंडल विकास निगम के अथिति गृह में कार्यकर्ताओं की बैठक ली.
सतपाल महाराज चमोली दौरे के दौरान कई विकासकार्यों का लोकार्पण करेंगे. कल सतपाल महाराज जोशीमठ जाएंगे. जहां वे औली में ओपन एअर आइस स्केटिंग रिंक का लोकार्पण भी करेंगे.
पढ़ें- रामनगर में हाथियों ने रौंद डाली गन्ने की खड़ी फसल
चमोली दौरे के दौरान पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बदरीनाथ धाम में कुकिंग एजेंसी के निर्माण कार्य का शिलान्यास, केन्द्रीय वित्त पोषित योजना के अन्तर्गत देवलीबगड़ में विकास कार्याें का लोकार्पण तथा बाबा मोहन उत्तराखण्डी की याद में सिमली के निकट स्मृति द्वार का लोकार्पण करेंगे. मध्यान भोजन के बाद एक बजे जोशीमठ से पर्यटन मंत्री सोडियाखाल के लिए रवाना होंगे.