चमोली: बदरीनाथ धाम में चार धाम यात्रा सुचारू करने की मांग को लेकर तीर्थपुरोहितों का क्रमिक अनशन जारी है. वहीं, पूर्व राज्य सभा सांसद मनोहर कांत ध्यानी द्वारा देवस्थानम बोर्ड को भंग न किये जाने के कथित बयान को लेकर आंदोलनकारियों ने आक्रोश जताया है. साथ ही सरकार से जल्द से जल्द यात्रा शुरू करने की मांग की है.
बता दें कि बदरीनाथ धाम में चारधाम यात्रा शुरू करने की मांग को लेकर स्थानीय सोमेश पंवार, कन्हैया चौहान, सागर डांडी, सत्यम राणा, रोहित भंडारी व विनोद नवानी सहित 6 लोग क्रमिक अनशन पर बैठे हैं. तीर्थपुरोहितों ने अनशनकारियों को तुलसी माला पहनाकर क्रमिक अनशन शुरू किया.
वहीं, चारधाम हकहकूकधारी महापंचायत के अध्यक्ष कृष्ण कांत्त कोठियाल ने भी फोन के माध्यम से अनशनकारियों के आंदोलन का समर्थन किया. साथ ही स्थानीय जनता को संबोधित करते हुए कोटियाल ने कहा कि सरकार के दोहरे रवैया के चलते पहले तो देवस्थानम बोर्ड का गठन कर हक हकूकधारियों को परेशान किया जा रहा है.
पढ़ें- 'उत्तराखंड के लिए सशक्त भू-कानून जरूरी, प्राकृतिक संसाधनों पर चाहिए अधिकार'
इस मौके पर पूर्व राज्य सभा सांसद और बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के भूतपूर्व अध्यक्ष मनोहर कान्त ध्यानी के देवस्थानम बोर्ड को भंग नहीं होने के कथित बयान पर तीर्थपुरोहितों में आक्रोश है. ऐसे में बदरीनाथ में हक हकूक धारी, पंडा समाज समेत अन्य संगठनों ने मनोहर कान्त ध्यानी के विरोध में प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की.
गौरतलब है कि राज्य सरकार की ओर से मनोहर कांत ध्यानी की अध्यक्षता में देवस्थानम बोर्ड पर विचार करने के लिए कमेटी गठित की गई है. इस मामले पर बदरीनाथ व्यापार सभा के अध्यक्ष विनोद नवानी व सामाजिक कार्यकर्ता महेंद्र चौहान का कहना है कि पहले मनोहर कांत ध्यानी जनता व हकहकूकधारियों के बीच आकर ये बताए कि बोर्ड में हककूकधारियों के अधिकारों को कहां सुरक्षित रखा जा रहा है.