चमोली: गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने बुधवार को जोशीमठ विकासखंड स्थित मलारी, माणा सहित भारत चीन बॉर्डर पर स्थित भारतीय सेना की अंतिम चैकपोस्ट बड़ाहोती का निरीक्षण किया. इस दौरान सांसद तीरथ सिंह रावत ने जिला मुख्याल मुख्यालय गोपेश्वर में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में प्रतिभाग कर केंद्र पोषित योजनाओं की प्रगति जानीं.इस दौरान सांसद ने पीएमजीएसवाई द्वारा निर्माणाधीन सड़कों की गुणवत्ता में सुधार करने और लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट करने के भी निर्देश भी दिए.
ऑल वेदर रोड के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए एनएचआईडीसीएल को अधूरे कार्यो को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने एनएचआईडीसीएल को समय से रॉयल्टी जमा करने, एनएच कार्यों से क्षतिग्रस्त हुए लिंक रोड को ठीक करने और निर्माण कार्यों में स्थानीय लोगों को रोजगार देने को कहा.
ये भी पढ़ें: गर्म जलस्रोतों से बनाई जाएगी बिजली, इतने मेगावॉट का होगा उत्पादन
ऑल वेदर रोड के चौड़ीकरण पर प्रतिक्रिया देते हुए तीरथ सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड के लोग विकास चाहते हैं. ऐसे में लोग खुशी-खुशी विकास कार्यों के लिए अपनी भूमि दे रहे हैं. लेकिन कुछ लोग विकास कार्यों में अड़चन डाल रहे हैं. ऑल वेदर रोड पर सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की गई है. जल्द ही सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आने के बाद कार्य शुरू किया जाएगा.