चमोली: बिरही-निजमूला मोटरमार्ग पर गाड़ी गांव के पास निजमुला की तरफ एक जेसीबी मशीन दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गई. जेसीबी में सवार 3 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतकों में 1 महिला और 2 पुरुष शामिल हैं.
मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में घटना की जानकारी दी. जिसके बाद चमोली पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने तीनों शवों को रेस्क्यू कर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल गोपेश्वर भेजा है. कोतवाल एम लखेड़ा ने बताया कि मृतकों में आनन्द सिंह रावत (40) ग्राम संगर, जेठुआ लाल (58) ग्राम गाड़ी, जेठुली देवी (45) ग्राम सेंजी शामिल हैं.
पढ़ें- चुनाव प्रभारियों के स्वागत में भीड़ नहीं जुटा पाई BJP, ये है आगे का कार्यक्रम
दुर्घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है.