चमोली: इस जिले को पहले ही प्रकृति ने सुंदरता से नवाजा है. इन दिनों बर्फबारी हो रही है तो चमोली जिले की पहाड़ियों और वादियों की सुंदरता देखते ही बन रही है. चमोली में बर्फबारी से सुंदर नजारा दिखाई दे रहा है.
बीते दो दिनों से हुई बारिश और बर्फबारी के बाद अलग-अलग जगहों से बर्फबारी की बेहद खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं. तस्वीरों से ऐसा लगता है मानो प्रकृति ने चारों तरफ सफेद रंग की चादर बिछा दी हो. पहाड़ी से लेकर पेड़-पौधे पूरी तरह बर्फ से ढके हुए हैं. चमोली में स्थित औली, ब्रह्मताल, चोपत और रामणी में करीब 2 फीट तक बर्फ जमी हुई है. आज मौसम साफ होने के बाद बर्फ से ढकी हुई पहाड़ियां चांदी सी चमक रही हैं.
चमोली में हो रही बर्फबारी की खबर सुनते ही बड़ी तादाद में पर्यटक चमोली का रुख कर रहे हैं. पर्यटक औली, चोपता, ब्रह्मताल और रामणी सहित जिले में अन्य पर्यटक स्थलों का रुख कर रहे हैं. बीते दो दिनों से हुई बारिश और बर्फबारी के बाद नगरीय क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ठंड से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा अलाव की व्यवस्थाएं करवाई गई हैं.
कैसे पहुंचें चमोली: चमोली जिला पर्यटन के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण है. यहां घूमने के लिए अनेक रमणीक स्थान हैं. यहां पहुंचने के लिए नजदीकी एयरपोर्ट जौलीग्रांट है. अब तो गौचर और बदरीनाथ तक हेली सेवाएं मिलती हैं. सड़क मार्ग से ऋषिकेश जौलीग्रांट एयरपोर्ट से चमोली की दूरी 220 किलोमीटर के करीब पड़ती है. ट्रेन का नजदीकी स्टेशन भी ऋषिकेश है. ऋषिकेश से आप खुद की गाड़ी बुक करके या शेयरिंग जीप और कार से जा सकते हैं. यहां के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम के साथ ही निजी बसों की सेवा भी है.