चमोली: गौचर का प्रसिद्ध राज्य स्तरीय मेला 14 नवंबर से शुरू होगा. मेले की शुरुआत सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे. मेले में उत्तराखंड की लोक संस्कृति की आकर्षक झलक के साथ राष्ट्रीय स्तर के कई कार्यक्रम भी होंगे.
पढ़ें: गंगोत्री धाम में प्रशासन ने चलाया स्वच्छता अभियान
बता दें कि तिब्बत व्यापार से शुरू हुआ गौचर मेला आज अपनी सांस्कृति की पहचान है. यह मेला आज से शुरू होने जा रहा है. जिसमें राज्य स्तरीय से लेकर बॉलीवुड के स्टार भी शमिल होंगे. मेले को भव्य रूप देने के लिए जिला प्रसशान ने अपनी पूरी तैयारियां कर ली हैं. वहीं इस बार मेले में कई नए कार्यक्रम भी देखने को मिलेंगे.
वहीं, पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान, अपर जिलाधिकारी एमएस बर्निया और एसडीएम देवानंद शर्मा ने गौचर मेले के दौरान आयोजित होने वाली रिवर राफ्टिंग, स्टालों, मुख्य प्रवेश द्वार, वाहन पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया.