चमोली: पूरा देश इस जंग में कोरोना वॉरियर्स का हौसला बढ़ाने में जुटा हुआ है. इन सबके बीच चमोली के थराली में भी कोरोना वॉरियर्स के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें चमोली बीजेपी और इलाके के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे. लेकिन, इन सबके बीच थराली नगर पंचायत की अध्यक्ष दीपा भारती गायब रहीं. दीपा से जब पत्रकारों ने समारोह से गायब रहने की वजह पूछी तो उनका दर्द सामने आ गया.
दीपा भारती के मुताबिक कोरोना वॉरियर्स के सम्मान से जुड़े कार्यक्रम की कोई जानकारी उन्हें नहीं दी गई थी. इसके साथ ही उन्होंने चमोली बीजेपी पर भेदभाव का आरोप लगाया और कहा कि विधायक एवं मंडल कार्यकारिणी के सदस्यों ने उन्हें कार्यक्रम की जानकारी नहीं दी थी.
ये भी पढ़ें: वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में बोले CM त्रिवेंद्र, CII सरकार के साथ मिलकर करे काम
दीपा के मुताबिक नगर पंचायत अध्यक्ष होने के नाते कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित करना उनकी जिम्मेदारी थी और पार्टी को इसकी जानकारी देनी चाहिए थी. ऐसे में हाईकमान से स्थानीय विधायक एवं मंडल कार्यकारिणी के सदस्यों की शिकायत करूंगी.
वहीं, बीजेपी के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र भारती ने भी पार्टी कार्यकर्ताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि कोरोना वॉरियर्स का सम्मान इस समस्या के खत्म होने के बाद भी हो सकता था. अभी हमें जरूरतमंदों के लिए भोजन की व्यवस्था पर फोकस करना चाहिए. सम्मान के नाम पर बेवजह भीड़ जुटाना ठीक नहीं है.