थरालीः विधायक भूपाल राम टम्टा ने देवाल-सुयालकोट मोटर मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया. इस मार्ग पर सुयाकोट में बिना बारिश के भूस्खलन हो रहा है. जिससे मार्ग क्षतिग्रस्त हो गई है. ऐसे में वैकल्पिक मार्ग से आवाजाही सुचारू कराने पर विचार किया जा रहा है. वहीं, विधायक टम्टा ने संबंधित विभाग और जनता से सड़क की जानकारी है.
दरअसल, थराली विधायक भूपाल राम टम्टा (Tharali MLA Bhupal Ram Tamta) ने देवाल-खेता मोटर मार्ग के सुयालकोट में बिना बरसात के ही भूस्खलन से क्षतिग्रस्त जगह का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पीएमजीएसवाई, लोनिवि विभाग,राजस्व विभाग और क्षेत्रीय जनता से जानकारी हासिल की. जिस पर पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता प्रमोद गंगाड़ी, एई विनोद बड़ोनी और जेई नवीन जोशी ने बताया कि सड़क पर पहाड़ी से पत्थरों का गिरने का सिलसिला जारी है.
फिलहाल, सुयालकोट से ऊपरी क्षेत्र के डेढ़ दर्जन गांवों के आवागमन को आसान बनाने के लिए पिंडर नदी पर कोटेड़ा के पास लकड़ी का पुल बनाया जा रहा है. इसके अलावा वाहनों की आवाजाही के लिए क्षतिग्रस्त सड़क को ठीक करने के साथ ही वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर पिंडर नदी में दो वैली ब्रिज (Bailey bridge on Pindar River) डालकर पिंडर पार मोपाटा होते हुए बनाने पर विचार किया जा रहा हैं.
वहीं, विधायक टम्टा ने तत्काल सुगम पैदल रस्ता बनने के साथ ही यातायात सुचारू बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने को कहा. इस मौके पर लोनिवि थराली के अधिशासी अभियंता अजय काला ने भी दोनों ही विकल्प सुझाए. इसके साथ ही कोटेड़ा-मोपाटा के बीच पिंडर नदी पर निर्माणाधीन 60 मीटर स्पान पुल का निर्माण कार्य कर रही ब्रिज एंड रूफ कंपनी से तेजी लाने को कहा गया.