चमोलीः भगवान बदरी-विशाल के दर्शन अब वीआईपी लोगों को भी आम श्रदालुओं की तरह लाइन में लगकर करने होंगे. गुजराती धर्मशाला के ठीक सामने से वीआईपी लोगों के लिए मंदिर के दर्शनों हेतु वीआईपी गेट को अव्यस्थाओं के चलते मंदिर समिति ने बंद करने का फैसला लिया है.
जिसके चलते अब देश के कोने-कोने से आने वाले वीआईपी लोगों को भी भगवान बदरी-विशाल के दर्शनों हेतु लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करना होगा. हालांकि वीआईपी गेट से बदरीनाथ धाम के मुख्य पुजारी रावल और मंदिर समिति के कर्मचारी आवाजाही करेंगे.
मंदिर के पास गुजराती धर्मशाला के ठीक सामने बनाये गए वीआईपी गेट को अव्यवस्थाओं के चलते मंदिर समिति ने बंद करवा दिया है. बता दें कि पूर्व में बदरीनाथ पहुंचने वाले वीआईपी लोगों के लिए भगवान बदरी-विशाल के दर्शनों हेतु बदरीनाथ मंदिर समिति वीआईपी गेट की व्यवस्था बनाई गई थी.
यह भी पढ़ेंः बदरीनाथ: SDM विवाद पर चारधाम यात्रा परिषद ने जताई नाराजगी, CM से की बात
जिसके चलते धाम में पहुंचने वाले देश के अलग-अलग राज्यों से विधायक, सांसद, मंत्री, अधिकारी भगवान बदरी-विशाल के दर्शन वीआईपी गेट से करते थे, जिससे कई बार अव्यवयस्थाएं फैल जाती थीं,
जिसको देखते हुए मंदिर समिति ने वीआईपी गेट को बंद करने का फैसला लिया है. हालांकि वीवीआईपी लोगों के लिए वीआईपी गेट की व्यवस्था यथावत रहेगी.