ETV Bharat / state

वैज्ञानिकों की टीम ने किया ऋषिगंगा क्षेत्र में ग्लेशियरों का हवाई सर्वेक्षण - Aerial survey of glaciers in the Rishiganga region

वैज्ञानिकों की टीम ने शनिवार को ऋषिगंगा के उद्गम क्षेत्र में ग्लेशियरों की स्थिति का पता लगाने के लिए हवाई सर्वेक्षण किया.

Team of scientists did aerial survey of glaciers in Rishiganga region
वैज्ञानिकों की टीम ने किया ऋषिगंगा क्षेत्र में ग्लेशियरों का हवाई सर्वेक्षण
author img

By

Published : May 29, 2021, 7:59 PM IST

चमोली: ऋषि गंगा के उद्गम क्षेत्र में ग्लेशियरों में दरारें पड़ी होने की ग्रामीणों की सूचना पर शनिवार को वैज्ञानिकों की टीम ने हेलीकॉप्टर से ग्लेशियरों का हवाई सर्वेक्षण किया. टीम अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपेगी. वहीं, जोशीमठ से आईटीबीपी, एसडीआरएफ और सिंचाई विभाग की संयुक्त टीम भी ग्लेशियरों की मौजूदा स्थिति का जायजा लेने के लिए ऋषिगंगा के उद्गम स्थल के लिए रवाना हो गई है. टीम दो दिन बाद जोशीमठ लौटेगी.

बीते दिनों बारिश होने से ऋषि गंगा का जलस्तर बढ़ गया था, जिसे देखते हुए रैंणी क्षेत्र के ग्रामीणों की एक टीम ऋषि गंगा के उद्गम स्थल के निरीक्षण को गई थी. ग्रामीणों ने प्रशासन को अवगत कराया कि ग्लेशियरों में दरारें पड़ी हैं. जिससे आगे भी ऋषि गंगा में 7 फरवरी जैसी जलप्रलय की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है.

पढ़ें- 'रामदेव पर हो देशद्रोह के तहत कार्रवाई', IMA ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी

ग्रामीणों की सूचना पर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया. शुक्रवार को जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने शासन के सम्मुख वैज्ञानिकों से ग्लेशियरों की मौजूदा स्थिति पर सर्वे कराने का आग्रह किया. शनिवार को वैज्ञानिकों की टीम ने हेलीकॉप्टर से ऋषि गंगा के उद्गम स्थल का हवाई सर्वेक्षण किया. टीम अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपेगी.

पढ़ें- फिर बोले 'आदर्श बाबा'- किसी के बाप में दम नहीं जो रामदेव को गिरफ्तार कर सके

वहीं, शनिवार को ही आईटीबीपी, एसडीआरएफ और सिंचाई विभाग की संयुक्त टीम भी ऋषि गंगा के उद्गम स्थल के लिए रवाना हो गई है. टीम मौके का जायजा लेने के बाद वापस जोशीमठ लौटैगी. जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि वैज्ञानिकों की टीम ने ग्लेशियरों का हवाई सर्वेक्षण किया है, जबकि एक अन्य टीम भी मौके पर जायजा लेने के लिए भेज दी गई है. टीम की रिपोर्ट मिलने पर ही ग्लेशियरों की सही स्थिति का पता लग पाएगा.

चमोली: ऋषि गंगा के उद्गम क्षेत्र में ग्लेशियरों में दरारें पड़ी होने की ग्रामीणों की सूचना पर शनिवार को वैज्ञानिकों की टीम ने हेलीकॉप्टर से ग्लेशियरों का हवाई सर्वेक्षण किया. टीम अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपेगी. वहीं, जोशीमठ से आईटीबीपी, एसडीआरएफ और सिंचाई विभाग की संयुक्त टीम भी ग्लेशियरों की मौजूदा स्थिति का जायजा लेने के लिए ऋषिगंगा के उद्गम स्थल के लिए रवाना हो गई है. टीम दो दिन बाद जोशीमठ लौटेगी.

बीते दिनों बारिश होने से ऋषि गंगा का जलस्तर बढ़ गया था, जिसे देखते हुए रैंणी क्षेत्र के ग्रामीणों की एक टीम ऋषि गंगा के उद्गम स्थल के निरीक्षण को गई थी. ग्रामीणों ने प्रशासन को अवगत कराया कि ग्लेशियरों में दरारें पड़ी हैं. जिससे आगे भी ऋषि गंगा में 7 फरवरी जैसी जलप्रलय की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है.

पढ़ें- 'रामदेव पर हो देशद्रोह के तहत कार्रवाई', IMA ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी

ग्रामीणों की सूचना पर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया. शुक्रवार को जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने शासन के सम्मुख वैज्ञानिकों से ग्लेशियरों की मौजूदा स्थिति पर सर्वे कराने का आग्रह किया. शनिवार को वैज्ञानिकों की टीम ने हेलीकॉप्टर से ऋषि गंगा के उद्गम स्थल का हवाई सर्वेक्षण किया. टीम अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपेगी.

पढ़ें- फिर बोले 'आदर्श बाबा'- किसी के बाप में दम नहीं जो रामदेव को गिरफ्तार कर सके

वहीं, शनिवार को ही आईटीबीपी, एसडीआरएफ और सिंचाई विभाग की संयुक्त टीम भी ऋषि गंगा के उद्गम स्थल के लिए रवाना हो गई है. टीम मौके का जायजा लेने के बाद वापस जोशीमठ लौटैगी. जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि वैज्ञानिकों की टीम ने ग्लेशियरों का हवाई सर्वेक्षण किया है, जबकि एक अन्य टीम भी मौके पर जायजा लेने के लिए भेज दी गई है. टीम की रिपोर्ट मिलने पर ही ग्लेशियरों की सही स्थिति का पता लग पाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.