ETV Bharat / state

राजकीय महाविद्यालय गोपेश्वर में छात्रों ने खून से लिखा पत्र, शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत से कही ये बात

students wrote letter in blood to education minister राजकीय महाविद्यालय गोपेश्वर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने अपनी मांगें मनवाने के लिए अलग रास्ता अपनाया है. दरअसल छात्रों ने शिक्षा मंत्री को अपने खून से पत्र लिखकर भेजा है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 18, 2023, 8:42 PM IST

Updated : Oct 18, 2023, 8:55 PM IST

राजकीय महाविद्यालय गोपेश्वर में छात्रों ने खून से लिखा पत्र

चमोली: राजकीय महाविद्यालय गोपेश्वर में पिछले 16 दिनों से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और एनएसयूआई के छात्र संगठनों के छात्र 9 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. इसी बीच आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने अपने खून से शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत को पत्र लिखा है. जिसमें परीक्षा परिणाम अंक में सुधार, परीक्षा परिणाम जल्द घोषित और महाविद्यालय को श्रीदेव सुमन परिसर बनाना शामिल है.

16 दिनों से आंदोलन कर रहे छात्र संगठन: छात्रों का कहना है कि पिछले 16 दिनों से विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन शासन और प्रशासन की ओर से कोई भी नुमाइंदा उनकी मांगों को लेकर वार्ता करने नहीं पहुंचा है. छात्रों ने अपनी मांगें मनवाने के लिए अलग-अलग तरीके के आंदोलन किए, लेकिन इन सब के बावजूद भी शासन और प्रशासन के कानों में जू तक नहीं रेंगी है. आक्रोशित छात्रों ने खून से पत्र लिखते हुए शिक्षा मंत्री से महाविद्यालय की समस्याओं के समाधान पर शीघ्र कार्रवाई की मांग रखी है.

ये भी पढ़ें: इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी के आउटसोर्स कर्मचारियों ने दिया धरना, आत्मदाह की भी दी चेतावनी, जानें वजह

प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था पर उठ रहे सवाल: उत्तराखंड में शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत भले ही शिक्षा व्यवस्था सुधारने की बात करते हो, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है. आलम ये है कि प्रदेश के स्कूलों और कॉलजों में शिक्षकों की कमी है. साथ ही भवन जर्जर हालत में हैं. जिससे शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में इन मुद्दों को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और एनएसयूआई के छात्र उठा रहे हैं, ताकि इन समस्याओं का निपटारा हो सके.

ये भी पढ़ें: इजरायल के समर्थन में उतरा हिंदू जागरण मंच, हमास का किया पुतला दहन, आतंकवाद को जड़ से खत्म करने की उठाई मांग

राजकीय महाविद्यालय गोपेश्वर में छात्रों ने खून से लिखा पत्र

चमोली: राजकीय महाविद्यालय गोपेश्वर में पिछले 16 दिनों से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और एनएसयूआई के छात्र संगठनों के छात्र 9 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. इसी बीच आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने अपने खून से शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत को पत्र लिखा है. जिसमें परीक्षा परिणाम अंक में सुधार, परीक्षा परिणाम जल्द घोषित और महाविद्यालय को श्रीदेव सुमन परिसर बनाना शामिल है.

16 दिनों से आंदोलन कर रहे छात्र संगठन: छात्रों का कहना है कि पिछले 16 दिनों से विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन शासन और प्रशासन की ओर से कोई भी नुमाइंदा उनकी मांगों को लेकर वार्ता करने नहीं पहुंचा है. छात्रों ने अपनी मांगें मनवाने के लिए अलग-अलग तरीके के आंदोलन किए, लेकिन इन सब के बावजूद भी शासन और प्रशासन के कानों में जू तक नहीं रेंगी है. आक्रोशित छात्रों ने खून से पत्र लिखते हुए शिक्षा मंत्री से महाविद्यालय की समस्याओं के समाधान पर शीघ्र कार्रवाई की मांग रखी है.

ये भी पढ़ें: इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी के आउटसोर्स कर्मचारियों ने दिया धरना, आत्मदाह की भी दी चेतावनी, जानें वजह

प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था पर उठ रहे सवाल: उत्तराखंड में शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत भले ही शिक्षा व्यवस्था सुधारने की बात करते हो, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है. आलम ये है कि प्रदेश के स्कूलों और कॉलजों में शिक्षकों की कमी है. साथ ही भवन जर्जर हालत में हैं. जिससे शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में इन मुद्दों को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और एनएसयूआई के छात्र उठा रहे हैं, ताकि इन समस्याओं का निपटारा हो सके.

ये भी पढ़ें: इजरायल के समर्थन में उतरा हिंदू जागरण मंच, हमास का किया पुतला दहन, आतंकवाद को जड़ से खत्म करने की उठाई मांग

Last Updated : Oct 18, 2023, 8:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.