ETV Bharat / state

थराली में खुले में पढ़ने के लिए मजबूर 'भविष्य', शिक्षक कक्षाओं से नदारद

थराली के राजकीय इंटर कॉलेज घेस में छात्र खुले में पढ़ने के लिए मजबूर हैं. दूसरी तरफ शिक्षक कक्षाओं से नदारद हैं. विद्यालय के प्रिंसिपल का कहना है कि कक्षाओं की कमी के कारण छात्रों को खुले में पढ़ाना पड़ता है. वहीं, विकासनगर के कालसी ब्लॉक के हरिपुर राजकीय प्राथमिक विद्यालय का भवन जर्जर हो चुका है. भवन की छत से लगातार प्लास्टर गिर रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 15, 2022, 1:39 PM IST

थरालीः चमोली के देवाल सुदूरवर्ती गांव का राजकीय इंटर कॉलेज घेस अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. एक तरफ सरकार शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने की बात करती है. दूसरी तरफ शिक्षा विभाग व सरकार की लापरवाही के कारण बच्चों को बाहर खुले में पढ़ना पड़ रहा है. जबकि बच्चों के सामने टीचरों के लिए रखी कुर्सियां खाली हैं. विद्यालय के प्रधानाचार्य संदीप कुमार का कहना है कि विद्यालय में शिक्षकों की कमी है. वर्तमान में विद्यालय में 8 टीचर मौजूद हैं. विद्यालय में कक्षाओं की कमी है, इसलिए बच्चों को खुले में पढ़ाना पड़ रहा है.

जर्जर हालत में विद्यालयः उधर विकासनगर के कालसी ब्लॉक के हरिपुर राजकीय प्राथमिक विद्यालय का भवन जर्जर हो चुका है. भवन का निर्माण 1958 में किया गया था. वर्तमान में भवन की स्थिति काफी दयनीय हो चुकी है. छत से प्लास्टर लगातार गिर रहा है. जिससे कक्षा में बैठे छात्र छात्राओं के लिए खतरा बना रहता है. विद्यालय में एक कार्यालय व 4 कक्ष व एक अतिरिक्त कक्ष है. वह भी दयनीय स्थिति में है.
ये भी पढ़ेंः देवप्रयाग में बनेगा साढ़े 6 करोड़ की लागत से स्टील गार्डर ब्रिज, पुराने पुल पर आवाजाही बंद

हालत इतनी खराब है कि बारिश के दिनों में छत से पानी टपकता है, जिससे छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस संबंध में विद्यालय प्रबंध समिति भी शिक्षा विभाग को अवगत करवा चुका है. जबकि उप शिक्षा अधिकारी द्वारा ब्लॉक प्रमुख से विद्यालय भवन को पुनर्निर्माण की मांग की गई है.

थरालीः चमोली के देवाल सुदूरवर्ती गांव का राजकीय इंटर कॉलेज घेस अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. एक तरफ सरकार शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने की बात करती है. दूसरी तरफ शिक्षा विभाग व सरकार की लापरवाही के कारण बच्चों को बाहर खुले में पढ़ना पड़ रहा है. जबकि बच्चों के सामने टीचरों के लिए रखी कुर्सियां खाली हैं. विद्यालय के प्रधानाचार्य संदीप कुमार का कहना है कि विद्यालय में शिक्षकों की कमी है. वर्तमान में विद्यालय में 8 टीचर मौजूद हैं. विद्यालय में कक्षाओं की कमी है, इसलिए बच्चों को खुले में पढ़ाना पड़ रहा है.

जर्जर हालत में विद्यालयः उधर विकासनगर के कालसी ब्लॉक के हरिपुर राजकीय प्राथमिक विद्यालय का भवन जर्जर हो चुका है. भवन का निर्माण 1958 में किया गया था. वर्तमान में भवन की स्थिति काफी दयनीय हो चुकी है. छत से प्लास्टर लगातार गिर रहा है. जिससे कक्षा में बैठे छात्र छात्राओं के लिए खतरा बना रहता है. विद्यालय में एक कार्यालय व 4 कक्ष व एक अतिरिक्त कक्ष है. वह भी दयनीय स्थिति में है.
ये भी पढ़ेंः देवप्रयाग में बनेगा साढ़े 6 करोड़ की लागत से स्टील गार्डर ब्रिज, पुराने पुल पर आवाजाही बंद

हालत इतनी खराब है कि बारिश के दिनों में छत से पानी टपकता है, जिससे छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस संबंध में विद्यालय प्रबंध समिति भी शिक्षा विभाग को अवगत करवा चुका है. जबकि उप शिक्षा अधिकारी द्वारा ब्लॉक प्रमुख से विद्यालय भवन को पुनर्निर्माण की मांग की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.