ETV Bharat / state

थराली: हड़ताली कर्मचारियों ने निकाला मशाल जुलूस, सरकार को दी 2022 में अंजाम भुगतने की चेतावनी

थराली में प्रमोशन में आरक्षण के खिलाफ जनरल ओबीसी कर्मचारियों के आंदोलन ने आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है. इसी को लेकर हड़तालियों ने आज सरकार के खिलाफ मशाल जुलूस निकालकर सरकार विरोधी नारे लगाए.

image.
हड़ताली कर्मचारियों ने निकाला मशाल जुलूस.
author img

By

Published : Mar 17, 2020, 9:43 PM IST

Updated : Mar 18, 2020, 10:46 AM IST

थराली: प्रमोशन में आरक्षण खत्म करने की मांग को लेकर जनरल ओबीसी कर्मचारी मंगलवार को भी लगातार 17वें दिन हड़ताल पर रहे. इस आंदोलन के तहत हड़ताली कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ विरोध जाहिर कर मशाल जुलूस निकाला. कर्मचारियों का जुलूस थराली मुख्य बाजार से शुरु होते हुए स्टेट बैंक तक गया. इस दौरान कर्मचारियों को आम जनता का भी अच्छा खासा समर्थन मिला.

हड़ताली कर्मचारियों ने निकाला मशाल जुलूस

पढ़ें- उत्तराखंड में लागू हुआ एस्मा, अब हड़ताल नहीं कर सकेंगे स्वास्थ्य कर्मचारी

बता दें कि, उत्तराखंड में प्रमोशन में आरक्षण के खिलाफ जनरल ओबीसी कर्मचारियों का आंदोलन जारी है. इसी को लेकर आज थराली में भी मशाल जुलूस निकाला गया. इस जुलूस में न केवल कर्मचारियों बल्कि युवा, महिला, बच्चे और बूढ़ों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि सरकार जल्द से जल्द प्रमोशन में आरक्षण व्यवस्था को खत्म करे. वहीं, आम जनमानस का कहना था कि अगर सरकार ने पदोन्नति में आरक्षण को समाप्त नहीं किया तो 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा और इसके लिए सरकार तैयार रहें.

हड़ताली कर्मचारी प्रकाश जोशी ने बताया कि उन्हें जुलूस के दौरान आम लोगों का भी साथ मिला. जिससे सभी हड़तालियों का आत्मविश्वास बढ़ा है. साथ ही उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने पदोन्नति में आरक्षण को समाप्त नहीं किया तो 2022 में सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा और उनके अधिकारों का हनन हुआ तो सरकार को पछताना पड़ेगा.

थराली: प्रमोशन में आरक्षण खत्म करने की मांग को लेकर जनरल ओबीसी कर्मचारी मंगलवार को भी लगातार 17वें दिन हड़ताल पर रहे. इस आंदोलन के तहत हड़ताली कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ विरोध जाहिर कर मशाल जुलूस निकाला. कर्मचारियों का जुलूस थराली मुख्य बाजार से शुरु होते हुए स्टेट बैंक तक गया. इस दौरान कर्मचारियों को आम जनता का भी अच्छा खासा समर्थन मिला.

हड़ताली कर्मचारियों ने निकाला मशाल जुलूस

पढ़ें- उत्तराखंड में लागू हुआ एस्मा, अब हड़ताल नहीं कर सकेंगे स्वास्थ्य कर्मचारी

बता दें कि, उत्तराखंड में प्रमोशन में आरक्षण के खिलाफ जनरल ओबीसी कर्मचारियों का आंदोलन जारी है. इसी को लेकर आज थराली में भी मशाल जुलूस निकाला गया. इस जुलूस में न केवल कर्मचारियों बल्कि युवा, महिला, बच्चे और बूढ़ों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि सरकार जल्द से जल्द प्रमोशन में आरक्षण व्यवस्था को खत्म करे. वहीं, आम जनमानस का कहना था कि अगर सरकार ने पदोन्नति में आरक्षण को समाप्त नहीं किया तो 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा और इसके लिए सरकार तैयार रहें.

हड़ताली कर्मचारी प्रकाश जोशी ने बताया कि उन्हें जुलूस के दौरान आम लोगों का भी साथ मिला. जिससे सभी हड़तालियों का आत्मविश्वास बढ़ा है. साथ ही उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने पदोन्नति में आरक्षण को समाप्त नहीं किया तो 2022 में सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा और उनके अधिकारों का हनन हुआ तो सरकार को पछताना पड़ेगा.

Last Updated : Mar 18, 2020, 10:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.