रुड़की/चमोली: प्रदेशभर में इन दिनों 32वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. सड़क सुरक्षा माह को देखते हुए प्रदेश भर में लोगों को यातायात से जुड़ी हर छोटी बड़ी जानकारी दी जा रही है. इसके साथ ही लोगों को सड़क नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है. परिवहन विभाग और यातायात पुलिस मिलकर लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दे रहे हैं.
रुड़की में दिखाये जा रहे दुर्घटनाओं के वीडियो
रुड़की में सड़क सुरक्षा माह को देखते हुए परिवहन विभाग और यातायात पुलिस ने मिलकर सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक किया. साथ ही यातायात नियमों के बारे में जानकारी देने का एक नया अभियान चलाया है. जिसमें विभाग की ओर से एक बस तैयारी की गई है. जिसमें लोगों को सड़क दुर्घटनाएं दिखाकर जागरूक किया जा रहा है.
पढ़ें- महिला कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ किया प्रदर्शन, फूंका भाजपा सरकार का पुतला
यातायात पुलिस अधिकारी ने बताया की जल्द ही हम इस बस को विभिन्न स्कूलों में भी भेजेंगे. जहां पर बच्चों को आधे घंटे का वीडियो दिखाकर यातायात के नियमों की जानकारी दी जायेगी.
पढ़ें- महिला कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ किया प्रदर्शन, फूंका भाजपा सरकार का पुतला
चमोली में निकाली गई रैली
चमोली में भी बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत परिवहन विभाग व स्कूली बच्चों ने संयुक्त रूप से रैली निकाली. राजकीय इंटर कालेज लंगासू के छात्र छात्राओं ने आज बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लंगासु से जिलासू तक सड़क सुरक्षा को लेकर जन जागरूकता रैली निकाली. जिसके जरिए लोगों को जागरूक किया गया. इस अवसर पर परिवहन विभाग ने स्कूल में सड़क सुरक्षा पर निबंध व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया. प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ स्थान पाने वाले बच्चो कों पुरस्कार भी दिया गया.