ETV Bharat / state

औली में होगी उद्योगपति गुप्ता बंधुओं के दो बेटों की हाईप्रोफाइल शादी, बजट जानकर चौंक जाएंगे आप

सहारनपुर के एनआरआई गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी विश्वप्रसिद्ध औली में 18 से 22 जून तक होने जा रही है. इस शाही शादी में करीब 200 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

author img

By

Published : Jun 8, 2019, 12:07 PM IST

Updated : Jun 8, 2019, 3:20 PM IST

औली में होगी इन द्योगपति के दो बेटों की हाईप्रोफाइल शादी.

चमोली: देवभूमि उत्तराखंड हमेशा से ही लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती रही है. वहीं इस बार उत्तराखंड की हसीन वादियों में हाईप्रोफाइल शादी होने वाली है. जो तैयारियों के साथ ही चर्चा में बनी हुई है. जिसमें पैसा पानी की तरह बहाया जाएगा.

औली में होगी उद्योगपति गुप्ता बंधुओं के दो बेटों की हाईप्रोफाइल शादी.

सहारनपुर के एनआरआई गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी विश्वप्रसिद्ध औली में 18 से 22 जून तक होने जा रही है. इस शाही शादी में करीब 200 करोड़ रुपये खर्च होंगे. शादी को देखने के लिए जहां स्थानीय लोगों में खासा उत्साह है वहीं पूरे देश की नजर इस शाही शादी पर रहेगी. शादी के आगाज को लेकर औली में भूमि के देवता पडियार भूमियाल की पूजा- अर्चना कर ली गई है. बता दें कि एनआरआई गुप्ता बंधु इस समय दुबई में रह रहे हैं. देश दुनिया की मानी- जानी हस्तियों में महशूर अजय गुप्ता के बेटे सूर्यकांत गुप्ता और अतुल गुप्ता के बेटे शशांक की शादी विश्वप्रसिद्ध औली में होनी तय हुई है.

अजय गुप्ता के बेटे सूर्यकांत की शादी 18 से 20 जून तक होगी जबकि अतुल गुप्ता के बेटे शशांक की शादी 20 से 22 जून तक सम्पन्न होगी. बताया जा रहा है कि दोनों शादियों पर करीब 200 करोड़ रुपये खर्च होंगे. शादियों की तैयारियों को लेकर गुप्ता बंधुओं की ओर से 150 हेलीकॉप्टर को मेहमानों के लिए बुक करवाया गया हैं. साथ ही शादी के मंडप को सजाने के लिए 5 करोड़ के फूल भी स्विट्जरलैंड से मंगवाये गए हैं. वहीं जोशीमठ से औली रोप-वे को भी शादी के लिए 18 से 22 जून तक के लिए बुक करवाया गया है. शादी के आयोजन का जिम्मा विश्व की प्रसिद्ध इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ई फेक्टर कंपनी को दिया गया है.

कंपनी के सीईओ के साथ 800 कर्मचारियों की टीम ने औली पहुंचकर तैयारियों को लेकर जिम्मा संभाल लिया है. शादी में 5 स्टार सुविधाओं वाला पंडाल तैयार किया जा रहा है. शादी में विशेष यह है कि औली के बीच वाले क्षेत्रों में स्थित होटलों और दुकानों में शादी के दौरान खाना और चाय फ्री मिलेगी. साथ ही पहाड़ी खाने के व्यंजन भी शादी में पहुंचे मेहमानों को परोसे जाएंगे. दुकानों में बिकने वाला सामान भी फ्री मिलेगा. इस शाही शादी में बॉलीवुड से जुड़ी हस्तियों के साथ साथ देश की नामचीन हस्तियां भी पहुंच रही हैं.

गौर हो कि पहले यह शादी इटली में होने जा रही थी,लेकिन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह के सुझाव के बाद औली को वेडिंग डेस्टिनेसन के लिए चुना गया है औली में इस शाही शादी के आयोजन के बाद पर्यटन की संभावनाएं तो बढ़ेंगी ही ,साथ ही औली वैडिंग डेस्टिनेसन के रूप में भी विकसित होगा.

चमोली: देवभूमि उत्तराखंड हमेशा से ही लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती रही है. वहीं इस बार उत्तराखंड की हसीन वादियों में हाईप्रोफाइल शादी होने वाली है. जो तैयारियों के साथ ही चर्चा में बनी हुई है. जिसमें पैसा पानी की तरह बहाया जाएगा.

औली में होगी उद्योगपति गुप्ता बंधुओं के दो बेटों की हाईप्रोफाइल शादी.

सहारनपुर के एनआरआई गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी विश्वप्रसिद्ध औली में 18 से 22 जून तक होने जा रही है. इस शाही शादी में करीब 200 करोड़ रुपये खर्च होंगे. शादी को देखने के लिए जहां स्थानीय लोगों में खासा उत्साह है वहीं पूरे देश की नजर इस शाही शादी पर रहेगी. शादी के आगाज को लेकर औली में भूमि के देवता पडियार भूमियाल की पूजा- अर्चना कर ली गई है. बता दें कि एनआरआई गुप्ता बंधु इस समय दुबई में रह रहे हैं. देश दुनिया की मानी- जानी हस्तियों में महशूर अजय गुप्ता के बेटे सूर्यकांत गुप्ता और अतुल गुप्ता के बेटे शशांक की शादी विश्वप्रसिद्ध औली में होनी तय हुई है.

अजय गुप्ता के बेटे सूर्यकांत की शादी 18 से 20 जून तक होगी जबकि अतुल गुप्ता के बेटे शशांक की शादी 20 से 22 जून तक सम्पन्न होगी. बताया जा रहा है कि दोनों शादियों पर करीब 200 करोड़ रुपये खर्च होंगे. शादियों की तैयारियों को लेकर गुप्ता बंधुओं की ओर से 150 हेलीकॉप्टर को मेहमानों के लिए बुक करवाया गया हैं. साथ ही शादी के मंडप को सजाने के लिए 5 करोड़ के फूल भी स्विट्जरलैंड से मंगवाये गए हैं. वहीं जोशीमठ से औली रोप-वे को भी शादी के लिए 18 से 22 जून तक के लिए बुक करवाया गया है. शादी के आयोजन का जिम्मा विश्व की प्रसिद्ध इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ई फेक्टर कंपनी को दिया गया है.

कंपनी के सीईओ के साथ 800 कर्मचारियों की टीम ने औली पहुंचकर तैयारियों को लेकर जिम्मा संभाल लिया है. शादी में 5 स्टार सुविधाओं वाला पंडाल तैयार किया जा रहा है. शादी में विशेष यह है कि औली के बीच वाले क्षेत्रों में स्थित होटलों और दुकानों में शादी के दौरान खाना और चाय फ्री मिलेगी. साथ ही पहाड़ी खाने के व्यंजन भी शादी में पहुंचे मेहमानों को परोसे जाएंगे. दुकानों में बिकने वाला सामान भी फ्री मिलेगा. इस शाही शादी में बॉलीवुड से जुड़ी हस्तियों के साथ साथ देश की नामचीन हस्तियां भी पहुंच रही हैं.

गौर हो कि पहले यह शादी इटली में होने जा रही थी,लेकिन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह के सुझाव के बाद औली को वेडिंग डेस्टिनेसन के लिए चुना गया है औली में इस शाही शादी के आयोजन के बाद पर्यटन की संभावनाएं तो बढ़ेंगी ही ,साथ ही औली वैडिंग डेस्टिनेसन के रूप में भी विकसित होगा.

Intro:दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा के इस्तीफे और बदरीनाथ मंदिर की छत पर सोने की परत चढ़ाने को लेकर देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में आये सहारनपुर के एनआरआई गुप्ता बंधुओ के बेटों की शादी विश्वप्रसिद्ध हिमक्रीड़ा स्थल औली में 18 से 22 जून तक होने जा रही है ।इस शाही शादी में 200 करोड़ रुपये खर्च होंगे।शादी को देखने के लिए जंहा स्थानीय लोगो में उत्साह है ,वंही पूरे देश की नजर इस शाही शादी पर रहेगी।शादी के आगाज को लेकर औली में भूमि के देवता पडियार भूमियाल देवता की पूजा अर्चना कर दी गई हैं।


Body:बता दे कि एनआरआई गुप्ता बंधू इस समय दुबई में रह रहे है।देश दुनिया की मानी जानी हस्तियों में महशूर अजय गुप्ता के बेटे सूर्यकांत गुप्ता और अतुल गुप्ता के बेटे शशांक की शादी विश्वप्रसिद्ध हिमक्रीड़ा स्थल औली में होनी तय हुई है।अजय गुप्ता के बेटे सूर्यकांत की शादी 28 से 20 जून तक होगी जबकि अतुल गुप्ता के बेटे शशांक की शादी 20 से 22 जून तक सम्पन्न होगी ।बताया जा रहा है कि दोनों शादियों पर करीब 200 करोड़ रुपये खर्च होंगे।शादियों की तैयारियों को लेकर गुप्ता बंधुओ की ओर से 150 हेलीकप्टर को मेहमानों के लिए बुक करवाया गया है।साथ ही शादी के मंडप को सजाने के लिए 5 करोड़ के फूल भी स्विजरलैंड से मँगवाये गए है,और जोशीमठ से औली रोपवे को भी शादी के लिए 18 से 22 जून तक के लिए बुक करवाया गया है ।शादी के आयोजन का जिम्मा विश्व की प्रसिद्ध इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ई फेक्टर कंपनी को दिया गया है ।कंपनी के सीईओ के साथ 800 कर्मचारियों की टीम ने औली पहुंचकर तैयारियों को लेकर जिम्मा संभाल लिया है।शादी में 5 स्टार सुविधाओं वाला पंडाल तैयार किया जा रहा है।शादी में विशेष यह है कि औली के बीच वाले क्षेत्रों में स्थित होटलों और दुकानों में शादी के दौरान खाना और चाय फ्री मिलेगी।और पहाड़ी खाने के व्यंजन भी शादी में पहुंचे मेहमानों को परोसे जाएंगे।साथ ही दुकानो में बिकने वाला सामान भी फ्री मिलेगा।इस शाही शादी में वालीवुड से जुड़ी हस्तियों के साथ साथ देश की नामचीन हस्तियां भी पहुंच रही है।


Conclusion:बताते चले कि पहले यह शादी इटली में होने जा रही थी ,लेकिन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह के सुझाव के बाद औली को वेडिंग डेस्टिनेसन के लिए चुना गया।औली में इस शाही शादी के आयोजन के बाद पर्यटन की संभावनाएं तो बढ़ेंगी ही ,साथ ही औली वैडिंग डेस्टिनेसन के रूप में भी विकसित होगा।
Last Updated : Jun 8, 2019, 3:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.