चमोली: लगन और दृढ़ संकल्प हो तो इंसान के लिये कुछ भी असम्भव नहीं होता है. कुछ ऐसा ही कर दिखाया है बदरीनाथ धाम के तलहटी में बसे पांडुकेश्वर गांव के युवा सोमेश पंवार ने. सोमेश पंवार ने 46 दिनों में बदरीनाथ धाम से कन्याकुमारी तक 4 हजार 33 किमी का सफर साइकिल से पूरा किया है.
भारत के आखिरी हिमालयी गांव माणा से 1 नवम्बर को पांडुकेश्वर के युवा सोमेश पंवार ने अपनी साइकिल यात्रा शुरू की. पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण मुक्त भारत के आह्वान्न के साथ सोमेश ने यह यात्रा आरम्भ की. सोमेश ने 46 दिनों तक लगातार साइकिल चलाकर 4,033 किमी का सफर तय करके कन्याकुमारी पहुंचे.
ये भी पढ़ेंः पंचतत्व में विलीन हुए शहीद मुकेश, कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय ने पार्थिव शरीर को दिया कंधा
वहीं, हिमालय से कन्याकुमारी तक साइकिल से पहुंचे सोमेश पंवार ने यात्रा सफल होने पर खुशी जाहिर करते हुये कहा उत्तराखंड की जनता, भगवान बदरी विशाल और देवता कुवेर भंडारी के आर्शीवाद से मुझे अपने लक्ष्य में सफलता मिली है. उधर, सोमेश पंवार की इस सफलता पर सैकड़ों साहसिक खेल प्रेमियों, खिलाड़ियों ने भी बधाई दी है.