ETV Bharat / state

औली में स्नोसोइंग एवं स्काई स्नो ओपन नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन, ITBP-गढ़वाल स्काउट का रहा दबदबा - Snow Sowing and Snow Sky Open Competition

औली में पहली बार स्नोसोइंग और स्काई स्नो ओपन नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में करीब 200 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता का शुभारंभ औली में स्थित पर्वतारोहण एंव स्कीइंग संस्थान (आईटीबीपी) के डीआईजी यशपाल सिह ने किया.

chamoli
औली में प्रतियोगिता
author img

By

Published : Mar 6, 2022, 6:56 PM IST

Updated : Mar 6, 2022, 7:26 PM IST

चमोली: उत्‍तराखंड के विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल औली की ढलानों पर पहली बार स्नोसोइंग और स्काई स्नो ओपन नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का शुभारंभ औली में स्थित पर्वतारोहण एंव स्कीईग संस्थान (आईटीबीपी) के डीआईजी यशपाल सिह ने किया. प्रतियोगिता में आईटीबीपी, सेना सहित अन्य 200 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया.

प्रतियोगिता में स्नो सोइंग पुरुष वर्ग में आईटीबीपी के बलवंत सिह ने प्रथम स्थान, गढ़वाल स्काउट के धर्मेंद्र सिह ने द्वितीय और सूरज सिह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जबकि स्काई रनिंग के पुरुष वर्ग में गढ़वाल स्काउट के प्रीतम सिह ने प्रथम स्थान, विपेन्द्र सिंह ने द्वितीय व आईटीबीपी के राजेश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.

औली में स्नो सोइंग और स्नो स्काई ओपन नेशनल चैंपियनशिप

पढ़ें- Election 2022: उत्तराखंड में एक दशक में 30% वोटर बढ़े, उठने लगे सवाल, जांच की मांग

वहीं, महिला वर्ग में स्नो सोंइग में आईटीबीपी की प्रिंसी कुमारी ने प्रथम स्थान, रागनी नेगी ने द्वितीय व सपना रावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. स्काई रनिंग महिला में उत्तराखंड की प्रिया डिमरी ने प्रथम स्थान, आईटीबीपी की प्रिंसीं कुमारी ने द्वितीय स्थान और उत्तराखंड की सपना रावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.

आयोजक अजय भटृ ने बताया कि क्षेत्र में पर्यटन गतिधियों को बढ़ाने के साथ ही युवाओं को बर्फीले खेलों के प्रति उत्साहित करने को लेकर औली में पहली बार इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. उन्होंने बताया कि स्काई रनिंग में खिलाड़ियों को बर्फ में दौड़ लगानी होती हैं.

चमोली: उत्‍तराखंड के विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल औली की ढलानों पर पहली बार स्नोसोइंग और स्काई स्नो ओपन नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का शुभारंभ औली में स्थित पर्वतारोहण एंव स्कीईग संस्थान (आईटीबीपी) के डीआईजी यशपाल सिह ने किया. प्रतियोगिता में आईटीबीपी, सेना सहित अन्य 200 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया.

प्रतियोगिता में स्नो सोइंग पुरुष वर्ग में आईटीबीपी के बलवंत सिह ने प्रथम स्थान, गढ़वाल स्काउट के धर्मेंद्र सिह ने द्वितीय और सूरज सिह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जबकि स्काई रनिंग के पुरुष वर्ग में गढ़वाल स्काउट के प्रीतम सिह ने प्रथम स्थान, विपेन्द्र सिंह ने द्वितीय व आईटीबीपी के राजेश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.

औली में स्नो सोइंग और स्नो स्काई ओपन नेशनल चैंपियनशिप

पढ़ें- Election 2022: उत्तराखंड में एक दशक में 30% वोटर बढ़े, उठने लगे सवाल, जांच की मांग

वहीं, महिला वर्ग में स्नो सोंइग में आईटीबीपी की प्रिंसी कुमारी ने प्रथम स्थान, रागनी नेगी ने द्वितीय व सपना रावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. स्काई रनिंग महिला में उत्तराखंड की प्रिया डिमरी ने प्रथम स्थान, आईटीबीपी की प्रिंसीं कुमारी ने द्वितीय स्थान और उत्तराखंड की सपना रावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.

आयोजक अजय भटृ ने बताया कि क्षेत्र में पर्यटन गतिधियों को बढ़ाने के साथ ही युवाओं को बर्फीले खेलों के प्रति उत्साहित करने को लेकर औली में पहली बार इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. उन्होंने बताया कि स्काई रनिंग में खिलाड़ियों को बर्फ में दौड़ लगानी होती हैं.

Last Updated : Mar 6, 2022, 7:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.