चमोली: एक तरफ जहां मैदानी क्षेत्र गर्मी से तप रहे हैं. वहीं, पहाड़ों में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है. बुधवार सुबह बदरीनाथ धाम में ऊंची चोटियों के साथ ही बदरीपुरी में ताजा बर्फबारी हुई और बर्फ ने पूरे बदरीनाथ धाम को अपने आगोश में ले लिया है.
पढे़ं- राष्ट्रीय वन अकादमी में दीक्षांत समारोह, 64 भारतीय और 2 विदेशी बने अधिकारी
बता दें कि आगामी 10 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने जा रहे है. बीती शाम जिले का मौसम साफ था, लेकिन आज सुबह देखते ही देखते बदरीनाथ धाम समेत ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी शुरू हो गई. अचानक हुई बर्फबारी से धाम का मौसम काफी ठंडा हो गया. ऐसे में इस बार बदरीनाथ धाम आने वाले यात्रियों को बर्फबारी चलते थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.
हालांकि, मई के महीने में बर्फबारी देखना बदरीनाथ धाम आने वाले यात्रियों के लिए किसी सुखद अनुभव से कम नहीं होगा. यात्रियों को कोई असुविधा न हो इसके लिए प्रशासन ने भी अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है.