चमोली: मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार जनपद के ऊंचाई वाले इलाकों में एक बार फिर बर्फबारी शुरू हो गई है. बदरीनाथ धाम और प्रसिद्ध हिम क्रीड़ा स्थल औली में शाम को जबरदस्त बर्फबारी शुरू हो गई. बता दें कि 30 अप्रैल को भगवान बदरी विशाल के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे.
ये कपाट छह माह तक शीतकाल के लिए बंद रहने के बाद खुलेंगें. अब भी धाम में करीब 6 से 7 फीट तक बर्फ जमी हुई है. ऐसे में अगर मौसम का यही रवैया रहा तो धाम में कपाट खुलने की तैयारियों में दिक्कतें खड़ी हो सकती है.
यह भी पढ़ें-खूबसूरत ट्यूलिप का दीदार करना हो तो पहुंचे चमोली, कोठियालसैंण में गार्डन तैयार
वहीं, बर्फबारी का दीदार करने औली पहुंचे बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. पर्यटक औली रोप-वे के 10 नम्बर टावर में बर्फबारी के बीच जमकर मजा ले रहे हैं.