ETV Bharat / state

औली विंटर गेम्स में जम्मू कश्मीर का दबदबा, सना अफजल मीर दूसरी बार कर रहीं प्रतिभाग - औली विंटर गेम्स

औली में नेशनल स्की एंड स्नो बोर्ड चैंपियनशिप जारी है. स्कीइंग चैंपियनशिप के ज्वाइंट सलालम में जम्मू कश्मीर का दबदबा देखने को मिल रहा है. जम्मू कश्मीर की स्कीयर सना अफजल मीर भी दूसरी बार औली पहुंची हैं.

skier sana afzal mir
सना अफजल मीर
author img

By

Published : Feb 8, 2022, 6:25 PM IST

चमोलीः विश्व प्रसिद्ध हिमक्रीड़ा स्थल औली में इन दिनों नेशनल स्की एंड स्नो बोर्ड चैंपियनशिप चल रहा है. जिसमें 14 राज्यों के खिलाड़ियों के साथ आईटीबीपी की टीम भी इस चैंपियनशिप में प्रतिभाग कर रही है. आज प्रतियोगिता का दूसरा दिन है. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए जम्मू कश्मीर के लाल बाजार की 22 वर्षीय सना अफजल मीर भी पहुंच गईं हैं. जो दूसरी बार सेफ विंटर गेम्स में प्रतिभाग करने औली पहुंची हैं.

औली पहुंचीं स्कीयर सना अफजल मीर ने बताया कि वह 12 साल की उम्र से ही स्कीइंग करती हैं. वर्तमान समय में वो दिल्ली विश्वविद्यालय में अध्ययनरत हैं. सना ने बताया कि वो साल 2017 में मनाली में आयोजित राष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर चुकी हैं. साथ ही साल 2019 में औली में आयोजित राष्ट्रीय नेशनल स्कीइंग गेम्स में भी हिस्सा ले चुकी हैं. उस दौरान ज्वॉइंट सलालम स्पर्धा में उन्हें कांस्य पदक मिला था.

औली विंटर गेम्स में जम्मू कश्मीर का दबदबा.

ये भी पढ़ेंः औली में शुरू हुईं प्रतियोगिताएं, 16 राज्यों के 350 खिलाड़ी ले रहे भाग

इस साल भी जम्मू कश्मीर से 15 महिला और 35 पुरुष खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं. औली में चल रही नेशनल विंटर स्कीइंग चैंपियनशिप में ज्वाइंट सलालम जूनियर वर्ग प्रथम में सोएब मालिक ने गोल्ड मेडल जीता है, जबकि जम्मू कश्मीर से ही हया मुजफ्फर ने रजत पदक जीता है. वहीं, जूनियर वर्ग द्वितीय में जम्मू कश्मीर के फैजान ने गोल्ड जीता है और अजहर फैयाज ने कांस्य पदक जीता है.

चमोलीः विश्व प्रसिद्ध हिमक्रीड़ा स्थल औली में इन दिनों नेशनल स्की एंड स्नो बोर्ड चैंपियनशिप चल रहा है. जिसमें 14 राज्यों के खिलाड़ियों के साथ आईटीबीपी की टीम भी इस चैंपियनशिप में प्रतिभाग कर रही है. आज प्रतियोगिता का दूसरा दिन है. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए जम्मू कश्मीर के लाल बाजार की 22 वर्षीय सना अफजल मीर भी पहुंच गईं हैं. जो दूसरी बार सेफ विंटर गेम्स में प्रतिभाग करने औली पहुंची हैं.

औली पहुंचीं स्कीयर सना अफजल मीर ने बताया कि वह 12 साल की उम्र से ही स्कीइंग करती हैं. वर्तमान समय में वो दिल्ली विश्वविद्यालय में अध्ययनरत हैं. सना ने बताया कि वो साल 2017 में मनाली में आयोजित राष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर चुकी हैं. साथ ही साल 2019 में औली में आयोजित राष्ट्रीय नेशनल स्कीइंग गेम्स में भी हिस्सा ले चुकी हैं. उस दौरान ज्वॉइंट सलालम स्पर्धा में उन्हें कांस्य पदक मिला था.

औली विंटर गेम्स में जम्मू कश्मीर का दबदबा.

ये भी पढ़ेंः औली में शुरू हुईं प्रतियोगिताएं, 16 राज्यों के 350 खिलाड़ी ले रहे भाग

इस साल भी जम्मू कश्मीर से 15 महिला और 35 पुरुष खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं. औली में चल रही नेशनल विंटर स्कीइंग चैंपियनशिप में ज्वाइंट सलालम जूनियर वर्ग प्रथम में सोएब मालिक ने गोल्ड मेडल जीता है, जबकि जम्मू कश्मीर से ही हया मुजफ्फर ने रजत पदक जीता है. वहीं, जूनियर वर्ग द्वितीय में जम्मू कश्मीर के फैजान ने गोल्ड जीता है और अजहर फैयाज ने कांस्य पदक जीता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.