चमोली: दशोली ब्लॉक के मैठाणा गांव में रसोई गैस सिलेंडर के फटने से एक ही परिवार के 6 लोग झुलस कर घायल हो गए हैं. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने ग्रामीणों की मदद से आग पर बमुश्किल काबू पाया. वहीं, घायलों को पुलिस और ग्रामीणों द्वारा 108 की मदद से जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में भर्ती कराया गया है. जहां घायलों का उपचार किया जा रहा है.
मिली जानकारी के मुताबिक, मैठाणा गांव निवासी कृपालु मिस्त्री के घर में अचानक रसोई गैस सिलेंडर पर आग लगने से सिलेंडर फट गया. आगजनी में कैलाश चंद्र पुत्र कृपालु मिस्त्री, प्रिंस पुत्र विजेंद्र कुमार, राधा देवी पत्नी कैलाश चंद्र, पूजा पत्नी प्रिंस, दृष्टि पुत्री विजेंद्र कुमार, पुष्पा देवी पत्नी विजेंद्र कुमार घायल हो गए.
पढ़ें-नैनीताल: रामगढ़ में 2013 आपदा जैसे हालात, Ground Zero पर पहुंचा ETV भारत, सुनिए मजदूरों का दर्द
ग्रामीणों की सूचना पर अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. जबकि घायलों को 108 की मदद से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. जहां डाक्टरों के द्वारा सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है.