ETV Bharat / state

शिवराज ने राहुल और केजरीवाल को बताया राहु-केतु, बोले- दोनों ग्रहण लगाने आए हैं

author img

By

Published : Feb 7, 2022, 2:54 PM IST

Updated : Feb 7, 2022, 5:33 PM IST

शिवराज सिंह चौहान लगातार चुनावी जनसभा में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर निशाना साध रहे हैं. इसी बीच उन्होंने राहुल और केजरीवाल पर निशाना साधते हुए दोनों को राहु और केतु बताते हुए कहा कि यदि ये उत्तराखंड में आ गए तो विकास को ग्रहण लग जाएगा.

shivraj-singh-chouhan-reached-tharali-for-uttarakhand-assembly-election-campaign
थराली पहुंचे शिवराज सिंह चौहान

थराली/श्रीनगर: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री इन दिनों उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के लिए ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज शिवराज सिंह चौहान ने गढ़वाल मंडल की अलग-अलग विधानसभाओं में चुनाव प्रचार किया. शिवराज सिंह चौहान ने श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. शिवराज ने राहुल और केजरीवाल पर निशाना साधते हुए दोनों को राहु और केतु बताते हुए कहा कि यदि ये उत्तराखंड में आ गए तो विकास को ग्रहण लग जाएगा. ये ग्रहण लगाने आए हैं.

वहीं, उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने कहा था कि अब कांग्रेस भंग कर दो. पंडित जवाहर लाल नेहरू ने बात नहीं मानी. लेकिन अब राहुल बाबा ने कसम खाई है कि गांधी जी के सपने को वो पूरा करके दिखाएंगे और कांग्रेस खत्म करके ही चैन की सांस लेंगे.

शिवराज ने राहुल और केजरीवाल को बताया राहु-केतु.

थराली विकासखंड में शिवराज: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ पूर्व लोकसभा सांसद बलराज पासी, थराली विधायक मुन्नी देवी शाह समेत भाजपा प्रत्याशी भूपाल राम टम्टा भी जनसभा में मौजूद रहे. चोपता में शिवराज ने अपने भाषण की शुरुआत गढ़वाली में की. उन्होंने थराली विधानसभा की जनता को भांजा और भांजी कहकर संबोधित किया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी शिवराज चौहान को मामा कहकर संबोधित करते हुए गर्मजोशी से उनका स्वागत किया.

पढ़ें- गणेश जोशी ने हरीश रावत पर कसा तंज, कहा- उत्तराखंड में एक महिला का टिकट काटकर हरदा को मिला

जनसभा को सम्बोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने की अपील की. साथ ही उन्होंने हरीश रावत समेत कांग्रेस पर भी भ्रष्टाचार को लेकर खूब निशाना साधा. उत्तराखंड में कांग्रेस के चार धाम चार काम के नारे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस में चार धाम सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा हैं.

पढ़ें- उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर बने अक्षय कुमार, सीएम धामी ने अभिनेता को पहनाई पहाड़ी टोपी

इसके साथ ही उन्होंने उत्तराखंड में ऑल वेदर रोड, जल जीवन मिशन, कोरोनकाल में मुफ्त राशन, उज्ज्वला योजना, कर्णप्रयाग ऋषिकेश रेल लाइन, धारा 370, राम मंदिर निर्माण को भाजपा की बड़ी उपलब्धि बताया. शिवराज सिंह चौहान ने कहा उत्तराखंड में भाजपा एक बार फिर से पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी.

थराली/श्रीनगर: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री इन दिनों उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के लिए ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज शिवराज सिंह चौहान ने गढ़वाल मंडल की अलग-अलग विधानसभाओं में चुनाव प्रचार किया. शिवराज सिंह चौहान ने श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. शिवराज ने राहुल और केजरीवाल पर निशाना साधते हुए दोनों को राहु और केतु बताते हुए कहा कि यदि ये उत्तराखंड में आ गए तो विकास को ग्रहण लग जाएगा. ये ग्रहण लगाने आए हैं.

वहीं, उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने कहा था कि अब कांग्रेस भंग कर दो. पंडित जवाहर लाल नेहरू ने बात नहीं मानी. लेकिन अब राहुल बाबा ने कसम खाई है कि गांधी जी के सपने को वो पूरा करके दिखाएंगे और कांग्रेस खत्म करके ही चैन की सांस लेंगे.

शिवराज ने राहुल और केजरीवाल को बताया राहु-केतु.

थराली विकासखंड में शिवराज: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ पूर्व लोकसभा सांसद बलराज पासी, थराली विधायक मुन्नी देवी शाह समेत भाजपा प्रत्याशी भूपाल राम टम्टा भी जनसभा में मौजूद रहे. चोपता में शिवराज ने अपने भाषण की शुरुआत गढ़वाली में की. उन्होंने थराली विधानसभा की जनता को भांजा और भांजी कहकर संबोधित किया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी शिवराज चौहान को मामा कहकर संबोधित करते हुए गर्मजोशी से उनका स्वागत किया.

पढ़ें- गणेश जोशी ने हरीश रावत पर कसा तंज, कहा- उत्तराखंड में एक महिला का टिकट काटकर हरदा को मिला

जनसभा को सम्बोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने की अपील की. साथ ही उन्होंने हरीश रावत समेत कांग्रेस पर भी भ्रष्टाचार को लेकर खूब निशाना साधा. उत्तराखंड में कांग्रेस के चार धाम चार काम के नारे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस में चार धाम सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा हैं.

पढ़ें- उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर बने अक्षय कुमार, सीएम धामी ने अभिनेता को पहनाई पहाड़ी टोपी

इसके साथ ही उन्होंने उत्तराखंड में ऑल वेदर रोड, जल जीवन मिशन, कोरोनकाल में मुफ्त राशन, उज्ज्वला योजना, कर्णप्रयाग ऋषिकेश रेल लाइन, धारा 370, राम मंदिर निर्माण को भाजपा की बड़ी उपलब्धि बताया. शिवराज सिंह चौहान ने कहा उत्तराखंड में भाजपा एक बार फिर से पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी.

Last Updated : Feb 7, 2022, 5:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.