चमोली: जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती महाराज अपने भक्तों के साथ जोशीमठ पहुंचे. जहां से शंकराचार्य गाजे-बाजे और स्थानीय लोगों के साथ ज्योतिर्मठ के लिए रवाना हुए. शंकराचार्य के मठ पहुंचने पर तीर्थ पुरोहितों ने शंकराचार्या को फूलमाला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर शंकराचार्या ने पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने वैश्विक पटल पर भारत को नई पहचान दिलाने का काम किया है.
बता दें कि बुधवार को शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती भगवान बदरीविशाल के दर्शन करने जोशीमठ स्थित ज्योतिर्मठ पहुंचे थे. इस मौके पर मीडिया से मुखातिब होते हुए शंकराचार्य ने कहा कि मोदी सरकार ने बीते पांच सालों में विश्व में भारत को सैन्य और धर्म शक्ति के रूप में स्थापित किया है. पिछले 70 सालों में जो कार्य नहीं हुए थे, वह काम नरेंद्र मोदी सरकार ने कर दिखाया है. इसलिए नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री बने रहना जरूरी है.
वहीं, शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती ने जोशीमठ के लोगों से सड़क चौड़ीकरण के लिए अपना सहयोग देने की अपील की है. उन्होंने की कि सड़क का चौड़ीकरण होने से नृसिंह मंदिर के साथ-साथ ज्योतिर्मठ का अस्तित्व भी बचा रहेगा. उन्होंने लोगों से विकासकार्यों के लिए सरकार की हरसंभव मदद करने के लिए कहा है.