थराली: प्रवासियों की घर वापसी ने उत्तराखंड सरकार और स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या रोज तेजी के साथ बढ़ रही है. जो पहाड़ी जिले कुछ दिनों पहले तक कोरोना मुक्त थे आज वे भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. थराली में विकासखंड के देवलग्वाड़ कुसलारी में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे नौ लोगों को कर्णप्रयाग ले जाकर आइसोलेट किया गया है.
इसके अलावा इन नौ लोगों के संपर्क में आए आठ लोगों को भी राजकीय इंटर कॉलेज कुलसारी में क्वारंटाइन किया गया है. आपसी सहमति के बाद एतियाहत के तौर पर व्यापारियों ने बाजार बंद रखने का निर्णय लिया है.
पढ़ें- कोरोना ट्रैकर: प्रदेश में 483 पहुंचा आंकड़ा, 79 स्वस्थ
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली के चिकित्सा प्रभारी डॉ नवनीत चौधरी ने बताया कि उनके नेतृत्व में कुलसारी के आठ लोगों का सैंपल लिया गया है. तहसील प्रशासन ने सात लोगों को भराड़ीसैंण भेज दिया. एक व्यक्ति को होम क्वारंटाइन किया गया है. जिस व्यक्ति को होम क्वारंटाइन किया गया है उसकी पत्नी प्रेग्नेंट है, जिस कारण ये निर्णय लिया गया है.
डॉ. चौधरी के मुताबिक बुधवार से सैम्पलिंग की शुरुआत कुलसारी से की गई है. इसके बाद सभी गांवों के क्वारंटाइन सेंटर में लोगों के सैंपल लिए जाएंगे.