चमोली: बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग चट्टान टूटने से मंगलवार को अवरुद्ध हो गया. 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही शुरू की जा सकी. नेशनल हाईवे बाजपुर के पास बंद हुआ था. यहां चट्टान टूटकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गिर गई थी.
-
कोतवाली चमोली क्षेत्रांतर्गत बाजपुर चाड़ा पर अवरुद्ध सड़क मार्ग सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुल गया है। pic.twitter.com/mIkFr28nY1
— Chamoli Police Uttarakhand (@chamolipolice) December 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कोतवाली चमोली क्षेत्रांतर्गत बाजपुर चाड़ा पर अवरुद्ध सड़क मार्ग सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुल गया है। pic.twitter.com/mIkFr28nY1
— Chamoli Police Uttarakhand (@chamolipolice) December 19, 2023कोतवाली चमोली क्षेत्रांतर्गत बाजपुर चाड़ा पर अवरुद्ध सड़क मार्ग सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुल गया है। pic.twitter.com/mIkFr28nY1
— Chamoli Police Uttarakhand (@chamolipolice) December 19, 2023
चट्टान टूटने से बदरीनाथ एनएच बाधित: बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बाजपुर के पास सोमवार को चट्टान टूटने से अवरुद्ध हो गया. सड़क पर मलबा आने के बाद राहगीरों की सुरक्षा को देखते हुए थाना चमोली की पुलिस मौके पर पहुंची. पूर्व में भी बाजपुर में नेशनल हाईवे कई बार राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बनता रहा है. चारधाम परियोजना के तहत सड़क चौड़ीकरण के कार्य के बाद इस जगह पर आवाजाही करना जोखिम भरा बना हुआ है. कई लोग इस जगह पर पत्थर गिरने से घायल भी हो चुके हैं और कई लोगों की जान बाल बाल बची है.
दो घंटे बाद खुला बदरीनाथ हाईवे: थाना अध्यक्ष चमोली कुलदीप रावत ने बताया कि राहगीरों को कोठियाल नंदप्रयाग सड़क से आवाजाही करवाई जा रही है. संबंधित एजेंसी को सड़क से मलबा हटवाने के लिए कहा गया है. एनएचआईडीसीएल के द्वारा 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पोकलैंड मशीन से राष्ट्रीय राजमार्ग का मलबा हटाकर राजमार्ग आवाजाही के लिए सुचारू कर दिया गया है.
पीडब्ल्यूडी ने 37 क्रोनिक जोन चिन्हित किए हैं: बताते चलें कि ऋषिकेश बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर पीडब्ल्यूडी 37 लैंडस्लाइड जोन चिन्हित कर चुका है. इनमें से 27 क्रोनिक जोन की डीपीआर भी केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय को भेजी जा चुकी है. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने इनमें से 10 डीपीआर को मंजूरी दे दी है. पीडब्ल्यूडी की कोशिश है कि सभी 37 क्रोनिक जोन का ट्रीटमेंट कराया जाए. जिससे लोगों को लैंडस्लाइड में फंसने से परेशान नहीं होना पड़े.
ये भी पढ़ें: ऋषिकेश से रुद्रप्रयाग के बीच 37 क्रोनिक जोन का होगा ट्रीटमेंट, 10 के डीपीआर को मिली मंजूरी