ETV Bharat / state

थराली: गड्ढों में तब्दील हुई सड़क, राहगीरों का चलना हुआ दूभर - uttrakhand road news

राज्य की सड़कों की बदहाली किसी से छुपी नहीं है. चमोली जिले के थराली विधानसभा में थराली-देवाल मोटरमार्ग लोक निर्माण विभाग की पोल खोलता नजर आ रहा है. इस सड़क पर राहगीरों का चलना तक दूभर हो गया है.

etv bharat
थराली सड़क में गड्ढे
author img

By

Published : Jan 31, 2020, 6:19 PM IST

थराली: बेहतर सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों को लेकर हर पार्टी चुनाव में लड़ती है. प्रत्याशियों बुनियादी सुविधाओं को मुहैया कराने का वादा करके चुनाव भी जीत जाते हैं बावजूद इसके हालात जस के जस तस है. ऐसे में इन्हें जनप्रतिनिधियों को सत्ता सौंपने के बाद जनता खुद को ठगी सी महसूस करती है. ऐसा ही कुछ थराली के लोगों के साथ हुआ है. थराली-देवाल मोटरमार्ग लोक निर्माण विभाग की पोल खोलती इस सड़क पर राहगीरों का चलना तक दूभर हो गया है. हल्की सी बारिश ने विभाग और सरकार के विकास की कहानी बयां करती है. सड़क की बदहाली का आलम यह है कि सड़क में गड्ढे हैं या गढ्ढों में सड़क है कहना मुश्किल है.

गड्ढों में तब्दील थराली-देवाल मोटरमार्ग.

दरअसल, देवाल-थराली मोटरमार्ग हर वर्ष होने वाली नंदा देवी जात यात्रा का भी मुख्यमार्ग है. लेकिन, थराली से देवाल तक सड़क में बने अनगिनत गड्ढों से आवाजाही करना मुश्किल हो गया है. थराली मुख्य बाजार में तो सड़क पर बने गड्ढों में जलभराव हो जाने पर हालात हो बदतर हो जाते हैं. बारिश से सड़क में बने गड्ढों में पानी भरने से स्थानीय व्यापारी और राहगीर सभी परेशान हैं. सड़क पर तेज गति से दौड़ते वाहनों के पहिए जब गढ्ढों में धंसते हैं तो राहगीरों में कीचड़ उछाल देते हैं.

ये भी पढ़े: उत्तराखंड पुलिस शुरू करने जा रही 'ऑपरेशन मुक्ति', इन लोगों पर कसेगा शिकंजा

ऐसे में थराली लोक निर्माण विभाग सड़कों और सड़कों में बने गड्ढों की सुध लेने को तक तैयार नहीं है. कभी-कभी लोक निर्माण विभाग द्वारा मिट्टी डालकर इन गड्ढों को भरवाने का काम कर लेता है. थराली से वाण तक 52 किमी की लोक निर्माण विभाग की इस सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे हैं.

बता दें कि 2013 की आपदा के बाद एडीबी ने इस मोटरमार्ग पर पुनर्निर्माण का कार्य किया था. पूर्व विधायक स्वर्गीय मगनलाल शाह ने मोटरमार्ग की जांच के लिए मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा था. लेकिन आज तक न ही सड़क की जांच हुई और न ही सड़कों के गड्ढे भरे गए. सरकार सुधार के नाम पर जरूर लाखों खर्च कर चुकी है. इस मोटरमार्ग को हॉटमिक्स से डामरीकरण करने की मांग पर शासन पहले मुहर लगा चुका था और लोक निर्माण विभाग से इस बावत इस्टीमेट भी मांगा गया था. जिसमें इस्टीमेंट वापस भेज लोक निर्माण विभाग को पांच किमी डामरीकरण के लिए एक करोड़ रुपए शासन से दिया गया. सरकार की इस वादा खिलाफी को लेकर भी थराली से देवाल तक आमजन भी रोष भी व्याप्त है.

ये भी पढ़े: यूपी बंधक संकट : आरोपी ढेर, बच्चे मुक्त, पुलिस को 10 लाख का इनाम

लगभग 10 माह पहले ही लोक निर्माण विभाग द्वारा टेंडर प्रक्रिया से सड़क के पैच भरने का कार्य किया गया. खराब कार्य और सही मॉनिटरिंग न हो पाने की वजह से पहली बारिश ने ही लाखों रुपए के खर्च से चलाए गए लोक निर्माण विभाग के गड्ढा भरान अभियान को पानी-पानी कर दिया. मुख्य बाजार में कई जगह सड़कों में इतने बड़े गड्ढे बने हुए हैं, जो लगातार दुर्घटनाओं को दावत दे रहे हैं.

ये भी पढ़े: देहरादून: मोबाइल लूट मामले का फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

वहीं, स्थानीय लोगों ने कहा कि लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के चलते थराली देवाल मोटरमार्ग की स्थिति बदहाल बनी हुई है. उन्होंने बताया कि बारिश के दौरान इन गड्ढों में पानी जमा होने की वजह से सड़कें तालाब में तब्दील हो जाती हैं. लोक निर्माण विभाग जितेंद्र कुमार ने कहा कि बताया कि शासन ने इससे पूर्व विभाग से हॉटमिक्स का मांगा था. लेकिन, शासन ने इस मोटरमार्ग पर हॉटमिक्स की बजाय पीसी से डामरीकरण के लिए एक करोड़ रुपए विभाग को दे दिया. सड़क पर पीसी डामरीकरण के लिए विभाग द्वारा टेंडर जारी कर पांच किलोमीटर में पीसी का कार्य चल रहा है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में ठंड की वजह से डामरीकरण का कार्य रोका गया है.

थराली: बेहतर सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों को लेकर हर पार्टी चुनाव में लड़ती है. प्रत्याशियों बुनियादी सुविधाओं को मुहैया कराने का वादा करके चुनाव भी जीत जाते हैं बावजूद इसके हालात जस के जस तस है. ऐसे में इन्हें जनप्रतिनिधियों को सत्ता सौंपने के बाद जनता खुद को ठगी सी महसूस करती है. ऐसा ही कुछ थराली के लोगों के साथ हुआ है. थराली-देवाल मोटरमार्ग लोक निर्माण विभाग की पोल खोलती इस सड़क पर राहगीरों का चलना तक दूभर हो गया है. हल्की सी बारिश ने विभाग और सरकार के विकास की कहानी बयां करती है. सड़क की बदहाली का आलम यह है कि सड़क में गड्ढे हैं या गढ्ढों में सड़क है कहना मुश्किल है.

गड्ढों में तब्दील थराली-देवाल मोटरमार्ग.

दरअसल, देवाल-थराली मोटरमार्ग हर वर्ष होने वाली नंदा देवी जात यात्रा का भी मुख्यमार्ग है. लेकिन, थराली से देवाल तक सड़क में बने अनगिनत गड्ढों से आवाजाही करना मुश्किल हो गया है. थराली मुख्य बाजार में तो सड़क पर बने गड्ढों में जलभराव हो जाने पर हालात हो बदतर हो जाते हैं. बारिश से सड़क में बने गड्ढों में पानी भरने से स्थानीय व्यापारी और राहगीर सभी परेशान हैं. सड़क पर तेज गति से दौड़ते वाहनों के पहिए जब गढ्ढों में धंसते हैं तो राहगीरों में कीचड़ उछाल देते हैं.

ये भी पढ़े: उत्तराखंड पुलिस शुरू करने जा रही 'ऑपरेशन मुक्ति', इन लोगों पर कसेगा शिकंजा

ऐसे में थराली लोक निर्माण विभाग सड़कों और सड़कों में बने गड्ढों की सुध लेने को तक तैयार नहीं है. कभी-कभी लोक निर्माण विभाग द्वारा मिट्टी डालकर इन गड्ढों को भरवाने का काम कर लेता है. थराली से वाण तक 52 किमी की लोक निर्माण विभाग की इस सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे हैं.

बता दें कि 2013 की आपदा के बाद एडीबी ने इस मोटरमार्ग पर पुनर्निर्माण का कार्य किया था. पूर्व विधायक स्वर्गीय मगनलाल शाह ने मोटरमार्ग की जांच के लिए मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा था. लेकिन आज तक न ही सड़क की जांच हुई और न ही सड़कों के गड्ढे भरे गए. सरकार सुधार के नाम पर जरूर लाखों खर्च कर चुकी है. इस मोटरमार्ग को हॉटमिक्स से डामरीकरण करने की मांग पर शासन पहले मुहर लगा चुका था और लोक निर्माण विभाग से इस बावत इस्टीमेट भी मांगा गया था. जिसमें इस्टीमेंट वापस भेज लोक निर्माण विभाग को पांच किमी डामरीकरण के लिए एक करोड़ रुपए शासन से दिया गया. सरकार की इस वादा खिलाफी को लेकर भी थराली से देवाल तक आमजन भी रोष भी व्याप्त है.

ये भी पढ़े: यूपी बंधक संकट : आरोपी ढेर, बच्चे मुक्त, पुलिस को 10 लाख का इनाम

लगभग 10 माह पहले ही लोक निर्माण विभाग द्वारा टेंडर प्रक्रिया से सड़क के पैच भरने का कार्य किया गया. खराब कार्य और सही मॉनिटरिंग न हो पाने की वजह से पहली बारिश ने ही लाखों रुपए के खर्च से चलाए गए लोक निर्माण विभाग के गड्ढा भरान अभियान को पानी-पानी कर दिया. मुख्य बाजार में कई जगह सड़कों में इतने बड़े गड्ढे बने हुए हैं, जो लगातार दुर्घटनाओं को दावत दे रहे हैं.

ये भी पढ़े: देहरादून: मोबाइल लूट मामले का फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

वहीं, स्थानीय लोगों ने कहा कि लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के चलते थराली देवाल मोटरमार्ग की स्थिति बदहाल बनी हुई है. उन्होंने बताया कि बारिश के दौरान इन गड्ढों में पानी जमा होने की वजह से सड़कें तालाब में तब्दील हो जाती हैं. लोक निर्माण विभाग जितेंद्र कुमार ने कहा कि बताया कि शासन ने इससे पूर्व विभाग से हॉटमिक्स का मांगा था. लेकिन, शासन ने इस मोटरमार्ग पर हॉटमिक्स की बजाय पीसी से डामरीकरण के लिए एक करोड़ रुपए विभाग को दे दिया. सड़क पर पीसी डामरीकरण के लिए विभाग द्वारा टेंडर जारी कर पांच किलोमीटर में पीसी का कार्य चल रहा है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में ठंड की वजह से डामरीकरण का कार्य रोका गया है.

Intro:Body:स्थान / थराली

रिपोर्ट / गिरीश चन्दोला

स्लग-सड़को में गड्ढे


Uk_cha_tha_01_Visual_Sads_In_Pits_ukc10028

एंकर-बेहतर सड़क,शिक्षा और स्वास्थ्य ,बस इन्ही मुद्दों को लेकर हर पार्टी चुनाव में जाती है, हर प्रत्याशी इन्ही बुनियादी सुविधाओं को मुहैया कराने का वादा करके चुनाव भी जीत जाते हैं लेकिन बावजूद इसके हालात नहीं बदलने पर जनता खुद को ठगी सी महसूस करती है, उत्तराखण्ड की सड़कों की बदहाली किसी से छुपी नहीं है कुछ ऐसी ही एक सड़क है चमोली जिले के थराली विधानसभा में थराली देवाल मोटरमार्ग ,लोक निर्माण विभाग की पोल खोलती इस सड़क पर राहगीरों का चलना तक दूभर हो गया है, हल्की सी बारिश ने ही विभाग और सरकार के विकास की कहानी बयां कर दी ,सड़क की बदहाली का आलम ये है कि सड़क में गड्ढे हैं या गढ्ढो में सड़क है तस्वीरों से समझना मुश्किल है।


एंकर-देवाल थराली मोटरमार्ग दरसल हर वर्ष होने वाली नंदा देवी जात यात्रा का भी मुख्यमार्ग है ,लेकिन थराली से देवाल तक सड़को में बने अनगिनत गड्ढो से राहगीरों और वाहन चालकों का इस सड़क पर चलना तक दूभर हो गया है, थराली मुख्य बाजार में तो सड़क पर बने गड्ढो और उसमें पानी के जमाव से सड़क तालाब में तब्दील हो जाती है ,मौसम का मिजाज बदलने से हुई बारिश से सड़क में बने गड्ढो में लगातार पानी भरने से स्थानीय व्यापारी और राहगीर सभी परेशान हैं सड़क पर तेज गति से दौड़ते वाहनों के पहिये जब इन पानी जमा गढ्ढो में धंसते हैं तो किसी भी राहगीर या फिर स्कूली बच्चों का हुलिया बिगाड़ देते हैं ,यहां सड़के तालाब सी बनी हुई हैं लेकिन थराली का लोकनिर्माण विभाग इन सड़कों और सड़कों में बने गड्ढो की सुध लेने को तक तैयार नहीं , हाँ ये बात अलग है कि लीपापोती के लिए कभी कभी लोक निर्माण विभाग मिट्टी डालकर इन गड्ढो को भरवाने का काम कर लेता है लेकिन हल्की बारिश ही मिट्टी से भरे गए इन गड्ढो से बाजार क्षेत्र में कीचड़ का जमाव शुरू हो जाता है ,थराली से वाण तक 52 किमी की लोक निर्माण विभाग की इस सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे बने हुए हैं 2013 में आई आपदा के बाद adb ने इस मोटरमार्ग पर पुनर्निर्माण का कार्य किया जिसमें अनियमितता की शिकायत पर थराली से पूर्व विधायक स्वर्गीय मगनलाल शाह ने इस मोटरमार्ग की जांच के लिए मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा था लेकिन आज तक न ही सड़क की जांच ही हो सकी न ही सड़को के गड्ढे भरे गये लेकिन सुधार के नाम पर जरूर सरकार लाखो करोड़ों इन गढ्ढो में खर्च कर चुकी है ,इस मोटरमार्ग को हॉटमिक्स से डामरीकरण करने की मांग पर शासन पहले मुहर लगा चुका था ,लोक निर्माण विभाग से इस बावत इस्टीमेट भी मांगा गया लेकिन फिर अचानक इस्टीमेट वापस भेज pc से डामरीकरण करने के लिए लोक निर्माण विभाग को 5 किमी डामरीकरण के लिए 1 करोड़ रुपये शासन से दिया गया ,सरकार की इस वादाखिलाफी को लेकर भी थराली से देवाल तक आमजन भी रोष भी व्याप्त है।

एंकर-लगभग 10 माह पहले ही लोक निर्माण विभाग द्वारा टेंडर प्रक्रिया से सड़क के गड्ढो में पेच भरने का कार्य किया गया लेकिन खराब कार्य और सही मोनिटरिंग न हो पाने की वजह से पहली बारिश ने ही लाखो रुपये के खर्च से चलाए गए लोक निर्माण विभाग के गड्ढा भरान अभियान को पानी पानी कर दिया,मुख्य बाजार में कई जगह तो सड़को में इतने बड़े गड्ढे बने हुए हैं जो दुर्घटनाओं को दावत दे रहे हैं स्थानीय व्यापारी कई बार इन गढ्ढो की शिकायत लेकर विभाग और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के पास पहुंचते हैं लेकिन स्थितयां अब भी जस की तस बनी हुई हैं अब देखना ये होगा कि कब तक लोक निर्माण विभाग इन सड़कों को दुरस्त कर पाता है।



Vo-वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के चलते थराली देवाल मोटरमार्ग की स्थिति बदहाल बनी हुई है साथ ही उन्होंने बताया कि बारिश के दौरान इन गड्ढों में पानी जमा होने की वजह से सड़के तालाब में तब्दील हो जाती हैं

Byte-संदीप रावत अध्यक्ष व्यापार संघ
Byte-अनिल देवराड़ी स्थानीय

Vo-वहीं सहायकअभियंता लोक

निर्माण विभाग जितेंद्र कुमार ने बताया कि शासन ने इससे पूर्व विभाग से हॉटमिक्स का मांगा था लेकिन शासन ने इस मोटरमार्ग पर हॉटमिक्स की बजाय pc से डामरीकरण के लिए 1 करोड़ रुपये विभाग को दिया सड़क पर पीसी डामरीकरण के लिए विभाग द्वारा टेंडर जारी कर 5 किलोमीटर में pc का कार्य चल रहा है साथ ही उन्होंने बताया कि वर्तमान में ठंड की वजह से डामरीकरण का कार्य रोका गया है।

Byte-जितेंद्र कुमार सहायक अभियंता लोक निर्माण विभागConclusion:Vo-वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के चलते थराली देवाल मोटरमार्ग की स्थिति बदहाल बनी हुई है साथ ही उन्होंने बताया कि बारिश के दौरान इन गड्ढों में पानी जमा होने की वजह से सड़के तालाब में तब्दील हो जाती हैं

Byte-संदीप रावत अध्यक्ष व्यापार संघ
Byte-अनिल देवराड़ी स्थानीय

Vo-वहीं सहायकअभियंता लोक

निर्माण विभाग जितेंद्र कुमार ने बताया कि शासन ने इससे पूर्व विभाग से हॉटमिक्स का मांगा था लेकिन शासन ने इस मोटरमार्ग पर हॉटमिक्स की बजाय pc से डामरीकरण के लिए 1 करोड़ रुपये विभाग को दिया सड़क पर पीसी डामरीकरण के लिए विभाग द्वारा टेंडर जारी कर 5 किलोमीटर में pc का कार्य चल रहा है साथ ही उन्होंने बताया कि वर्तमान में ठंड की वजह से डामरीकरण का कार्य रोका गया है।

Byte-जितेंद्र कुमार सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.