चमोली: प्रदेश में अभी भी रुक-रुक कर बारिश हो रही है. वहीं, चमोली में बदरीनाथ हाईवे छह घंटे बाद खुल गया है. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली है. मार्ग पर कई वाहन फंस गए थे, जो रोड खुलने के बाद अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए हैं.
गौर हो कि चमोली में बारिश से बदरीनाथ हाईवे-7 सैलंग और जोशीमठ के बीच झड़कूला के पास भूस्खलन से बाधित हो गया था. स्कूली बच्चे जान जोखिम में डालकर विद्यालय जा रहे थे. सड़क बंद होने से दोनों ओर राहगीरों के वाहन फंस गए थे. वहीं एनएच विभाग ने काफी मशक्कत के बाद हाईवे पर यातायात सुचारू कर दिया है.
पढ़ें-YELLOW ALERT: आज प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में भारी बारिश का अनुमान, रहिए सतर्क
बता दें कि लगातार हो रही बारिश से जनपद में अभी भी ग्रामीण इलाकों को जोड़ने वाले 21 लिंक मोटरमार्ग बाधित चल रहे हैं. साथ ही जनपद में कुल 217 में से 196 मोटरमार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए अब तक सुचारू कर दिया गया है.
बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज (24 सितंबर) राज्य के कुछ स्थानों में गरज के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों विशेषकर कुमाऊं मंडल में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.