चमोली: प्रदेश के चमोली जनपद में देवाल-घेस मोटरमार्ग पर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. हादसे में 8 लोगों के मरने की पुष्टि की गई है. बताया जा रहा है कि वाहन में करीब 14 लोग सवार थे. वहीं, घटना की सूचना पाकर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू में लगी हुई है.
देवाल-घेस मोटरमार्ग पर हादसा उस वक्त समय हुआ जब यात्रियों से भरी मैक्स बलाण से देवाल की ओर आ रहा थी. गांव से दो किमी दूर काली ताल के पास अचानक बेकाबू होकर मैक्स वाहन गहरी खाई में जा गिरा. सूचना पर थराली एसडीएम ने रेस्क्यू टीम को मौके पर रवाना कर दिया.
पढ़ें- पौड़ी: अंतरराष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस के मौके पर निकाली गई जागरूकता रैली
वहीं, चमोली जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया ने बताया कि देवाल-घेस मोटरमार्ग पर मैक्स वाहन गहरी खाई में गिर गया. जिसमें कई लोगों के मरने की आशंका है. बताया जा रहा है कि वाहन में करीब 14 लोग सवार थे. सभी को रेस्क्यू किया जा रहा है.
हादसे में 5 लोग हुए गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. 1 अभी भी लापता है. जिनकी तलाश की जा रही है.
मृतकों के नाम
- जसबीर सिंह (32) पुत्र नारायण सिंह निवासी बलाड, चमोली.
- सुरेंद्र सिंह (30) पुत्र बलवंत सिंह
- मदन सिंह (60) पुत्र केदार सिंह
- दरबान सिंह (48) पुत्र राम सिंह
- मदन सिंह (38) पुत्र पदम सिंह
- कैलाश सिंह (40) पुत्र गोविंद सिंह
- गोपाल सिंह (35) पुत्र खिलाफ सिंह
- धर्म सिंह (55) पुत्र पार सिंह
लापता व्यक्ति
- जय सिंह दानू (48) पुत्र पुष्कर सिंह
घायल
- गोपाल दहानू (35) पुत्र गोविंद सिंह (ड्राइवर, हायर सेंटर रेफर)
- महावीर सिंह (53) पुत्र बचन सिंह (गंभीर घायल हायर सेंटर रेफर)
- हिम्मत सिंह (60) पुत्र हयात सिंह (गंभीर घायल हायर सेंटर रेफर)
- मोहन सिंह (39) पुत्र भजन सिंह (गंभीर घायल हर सेंटर रेफर)
- आलम सिंह (40) पुत्र हयात राम (गंभीर रूप से घायल हायर सेंटर रेफर)