चमोली: विकासखंड घाट क्षेत्र में लीसा बैंड के पास हुए सड़क हादसे में मृतकों का आंकड़ा बढ़ गया है. उपचार के दौरान एक शख्स की और मौत हो गई है, जबकि 3 अन्य गंभीर घायलों को एयर एम्बुलेंस से हायर सेंटर देहरादून को रेफर किया गया है. बता दें, मटई गांव से गोपेश्वर जा रही एक बारात से भरा वाहन गहरी खाई में गिर गया था. जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि वाहन में सवार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे.
पढ़ें- बोल्डर आने से संगलाकोटी पोखड़ा मोटर मार्ग दो दिन से बंद, आवाजाही में हो रही परेशानी
सूचना पर पहुंची गोपेश्वर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया था. बताया जा रहा है कि ये वाहन मटई गांव से बारात लेकर गोपेश्वर जा रहा था. जिसमें कुल 10 लोग सवार थे. हादसे के बाद शादी के माहौल में मातम पसरा हुआ है.
आपदा प्रबंधन की खुली पोल
वहीं, इस हादसे ने जिला आपदा प्रबंधन के दावों की पोल खोलकर रख दी है. दुर्घटनास्थल पर आपदा प्रबंधन विभाग जहां एक ओर बिना रेस्क्यू उपकरणों के पहुंचा, तो वहीं दुर्घटना स्थल पर मृतकों को कफन तक नसीब नहीं हो पाया. शवों को अखबारों से ढंककर सड़क पर रखा गया था.