चमोली: कर्णप्रयाग पोखरी मोटरमार्ग पर एक कार हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में कार सवार एक शख्स की मौत हो गई जबकि एक शख्स घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने 108 की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती करवाया.
जानकारी के मुताबिक कार में दो लोग सवार थे. दो लोगों में से 50 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई जब कि 40 वर्षीय एक व्यक्ति घायल हो गया. कार कर्णप्रयाग से पोखरी की ओर जा रहा था.
ये भी पढ़ें:राष्ट्रीय राजमार्ग पर टनल निर्माण कार्य में तेजी, हेमकुंड और बदरीनाथ की राह होगी आसान
चश्मदीदों के मुताबिक एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं दूसरे घायल का इलाज चल रहा है. पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है.