ETV Bharat / state

चमोली में पड़ रही कड़ाके की सर्दी, नीती घाटी में जम गए नदी और नाले, देखें खूबसूरत VIDEO - उत्तराखंड ताजा खबर टुडे

चमोली में कड़ाके की ठंड से नीती घाटी में झरने, नाले, गाड़-गदेरे सब जमकर बर्फ बन गए हैं. साथ ही पानी के तालाबों के ऊपर पाला जमने से तालाब (Chamoli water frozen) भी जमे हुए हैं.

water frozen in Chamoli
नीति घाटी में जम गए नदी और नाले
author img

By

Published : Dec 22, 2021, 6:40 PM IST

Updated : Jan 18, 2022, 1:03 PM IST

चमोलीः उत्तराखंड में सर्दियां अपने चरम पर है. सर्दियों का सितम इस कदर है कि नदी नाले जमने लगे हैं. नीती घाटी में तो चट्टानों से बहता पानी भी जमने लगा है. जो कांच की तरह अलग-अलग स्वरूप में नजर आ रहे हैं. साथ ही देखने में भी बेहद खूबसूरत लग रहे हैं.

बता दें कि चमोली जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी से तापमान में भारी गिरावट आई है. दिनों दिन लुढ़कते पारे से पूरे चमोली जिले में ठिठुरन बढ़ने लगी है. ठंड ऐसी है कि चमोली जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में चट्टानों से बहता पानी भी जमने लगा (water frozen due to cold in niti valley) है. ऐसा ही खूबसूरत नजारा नीति घाटी में देखने को मिला रहा है. जहां पानी जमकर अलग स्वरूप में नजर आ रही है.

नीती घाटी में जम गए नदी और नाले

ये भी पढ़ेंः हर्षिल में तापमान पहुंचा शून्‍य से नीचे, झरने और नदी का पानी जमा

नीती घाटी में इन दिनों खड़ी चट्टानों पर बहता या टपकता पानी बर्फ की तरह दिखाई दे रहा है. वहीं, घाटी को यातायात से जोड़ने वाली सड़क पर पाला जमने से वाहनों की आवाजाही भी नहीं हो पा रही है. हालांकि, नीती घाटी के गांव शीतकाल में खाली रहते हैं, लेकिन भारत-चीन सीमा क्षेत्र होने के चलते घाटी में भारतीय सेना और आईटीबीपी के जवान तैनात रहते हैं.

चमोलीः उत्तराखंड में सर्दियां अपने चरम पर है. सर्दियों का सितम इस कदर है कि नदी नाले जमने लगे हैं. नीती घाटी में तो चट्टानों से बहता पानी भी जमने लगा है. जो कांच की तरह अलग-अलग स्वरूप में नजर आ रहे हैं. साथ ही देखने में भी बेहद खूबसूरत लग रहे हैं.

बता दें कि चमोली जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी से तापमान में भारी गिरावट आई है. दिनों दिन लुढ़कते पारे से पूरे चमोली जिले में ठिठुरन बढ़ने लगी है. ठंड ऐसी है कि चमोली जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में चट्टानों से बहता पानी भी जमने लगा (water frozen due to cold in niti valley) है. ऐसा ही खूबसूरत नजारा नीति घाटी में देखने को मिला रहा है. जहां पानी जमकर अलग स्वरूप में नजर आ रही है.

नीती घाटी में जम गए नदी और नाले

ये भी पढ़ेंः हर्षिल में तापमान पहुंचा शून्‍य से नीचे, झरने और नदी का पानी जमा

नीती घाटी में इन दिनों खड़ी चट्टानों पर बहता या टपकता पानी बर्फ की तरह दिखाई दे रहा है. वहीं, घाटी को यातायात से जोड़ने वाली सड़क पर पाला जमने से वाहनों की आवाजाही भी नहीं हो पा रही है. हालांकि, नीती घाटी के गांव शीतकाल में खाली रहते हैं, लेकिन भारत-चीन सीमा क्षेत्र होने के चलते घाटी में भारतीय सेना और आईटीबीपी के जवान तैनात रहते हैं.

Last Updated : Jan 18, 2022, 1:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.