चमोली: उत्तराखंड के सीमांत जिले चमोली के जोशीमठ विकासखंड क्षेत्र में भूस्खलन की वजह से बंद हेलंग उर्गम मोटर मार्ग दो दिनों पहले बंद हो गया था, जिसके वजह से उर्गम घाटी घूमने आए करीब 200 पर्यटक फंस गए थे. जिनका शनिवार को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है. हालांकि अभी भी एक परिवार सड़क खुलने का इंतजार कर रहा है. उनका कहना है कि रास्ता खुलने के बाद वे अपने वाहन के साथ ही वापस आएंगे.
एसडीएम जोशीमठ कुमकुम ने ये पूरा जानकारी दी. उन्होंने बताया है कि लोगों की पैदल आवाजाही को लेकर वैकल्पिक मार्ग भी बना दिया गया है. संबंधित विभाग सड़क को खोलने में जुड़ा हुआ है. बता दें कि दो दिन पहले हेलंग-उर्गम मोटर मार्ग भूस्खलन की वजह से बंद हो गया था.
पढ़ें- औली: गौरसों बुग्याल में बर्फ में मिले दो शव, शिनाख्त करने में जुटा प्रशासन
प्रशासन के मुताबिक मोटर मार्ग का बड़ा हिस्सा दरक गया है, जिसे सही करने में 10 से 12 लग सकते हैं. इस दौरान उस इलाके में नया साल मनाने गए पर्यटकों रोड बंद होने की वजह से वहां फंस गए थे. प्रशासन ने दो दिनों तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर वहां फंसे सभी पर्यटकों को निकाल दिया. हालांकि एक परिवार अभी भी वहां फंसा हुआ है, उनका कहना है कि वो रास्त खुलने के बाद अपने ही वाहन से वापस जाएंगे.
हेलंग-उर्गम मोटर मार्ग बंद होने से करीब आधा दर्जन गांवों का संपर्क तहसील मुख्यालय से कट गया है. ऐसे में स्थानीय लोगों की भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि प्रशासन के वैकल्पिक मार्ग पर पैदल रास्त ही तैयार किया है.