14 सदस्यीय टीम रवाना
झील का निरीक्षण करने SDRF टीम के साथ वैज्ञानिकों का 14 सदस्यीय एक दल जलभराव क्षेत्र के लिये रवाना हुआ. यह दल कुछ दिनों तक सम्बंधित क्षेत्र में ही कैम्पिंग करेगा, जिससे झील से उत्पन्न खतरे का आंकलन और इसका निराकरण करना है. इस दल के साथ आवश्यक सामान ले जाने के लिये 10 पोर्टल को भी भेजा गया है.
SDRF उत्तराखंड पुलिस के 7 सदस्यीय दल में दो इंस्पेक्टर गजेंद्र परवाल और इंस्पेक्टर अनिरुद्ध भंडारी शामिल हैं. SDRF दल का वैज्ञानिक दस्ते के साथ जाने का उद्देश्य ग्लेशियर क्षेत्र में वैज्ञानिकों को सुरक्षा प्रदान करना, निर्धारित स्थान तक सभी को सुरक्षित पहुंचाना व लाना, साथ ही सर्वेक्षण के लिए आवश्यक संसाधनों को जुटाना भी है.