ETV Bharat / state

जोशीमठ रेस्क्यू LIVE: अबतक 62 शव बरामद, SDRF के साथ वैज्ञानिकों का 14 सदस्यीय दल जलभराव क्षेत्र के लिए रवाना

rescue-operation
rescue-operation
author img

By

Published : Feb 19, 2021, 6:26 AM IST

Updated : Feb 19, 2021, 5:27 PM IST

17:25 February 19

SDRF टीम के साथ वैज्ञानिकों का दल रवाना

14 सदस्यीय टीम रवाना

झील का निरीक्षण करने SDRF टीम के साथ वैज्ञानिकों का 14 सदस्यीय एक दल जलभराव क्षेत्र के लिये रवाना हुआ. यह दल कुछ दिनों तक सम्बंधित क्षेत्र में ही कैम्पिंग करेगा, जिससे झील से उत्पन्न खतरे का आंकलन और इसका निराकरण करना है. इस दल के साथ आवश्यक सामान ले जाने के लिये 10 पोर्टल को भी भेजा गया है.  

SDRF उत्तराखंड पुलिस के 7 सदस्यीय दल में दो इंस्पेक्टर गजेंद्र परवाल और इंस्पेक्टर अनिरुद्ध भंडारी शामिल हैं. SDRF दल का वैज्ञानिक दस्ते के साथ जाने का उद्देश्य ग्लेशियर क्षेत्र में वैज्ञानिकों को सुरक्षा प्रदान करना, निर्धारित स्थान तक सभी को सुरक्षित पहुंचाना व लाना, साथ ही सर्वेक्षण के लिए आवश्यक संसाधनों को जुटाना भी है.

16:39 February 19

ITBP के डीजी ने आपदा प्रभावित इलाकों का किया दौरा

  • ITBP DG SS Deswal along with senior officials visited flood-affected Raini & Tapovan areas in Chamoli district of Uttarakhand & took the stock of the rescue operations today. He also did an aerial recce of the lake formed in the higher reaches ahead of Raini: ITBP pic.twitter.com/nNEaQmCnGc

    — ANI (@ANI) February 19, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आईटीबीपी के डीजी एसएस देसवाल ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चमोली के आपदा प्रभावित इलाकों का जायजा लिया. इस दौरान वे रैणी और तपोवन भी गए और राहत बचाव कार्यों की जानकारी ली. इसके साथ ही उन्होंने रैणी के ऊपर बने झील का हवाई निरीक्षण भी किया.

10:34 February 19

तपोवन टनल में मिला एक और शव

चमोली जिला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, तपोवन टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक और शव मिला है. अब तक कुल 62 शव और 28 मानव अंग मिल चुके हैं. जिनमें से 33 शवों और 1 मानव अंग की पहचान हो चुकी है.

06:09 February 19

चमोली में रेस्क्यू ऑपरेशन

चमोलीः जोशीमठ जलप्रलय बीते आज 13वां दिन है. इस प्राकृतिक आपदा में अभी तक 61 शव बरामद हो चुके हैं. तपोवन टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इस राहत बचाव कार्य में आईटीबीपी, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें जुटी हैं. अभी तक 61 शवों और 28 मानव अंगों की पहचान हो चुकी है. 143 लोग अभी भी लापता हैं.

17:25 February 19

SDRF टीम के साथ वैज्ञानिकों का दल रवाना

14 सदस्यीय टीम रवाना

झील का निरीक्षण करने SDRF टीम के साथ वैज्ञानिकों का 14 सदस्यीय एक दल जलभराव क्षेत्र के लिये रवाना हुआ. यह दल कुछ दिनों तक सम्बंधित क्षेत्र में ही कैम्पिंग करेगा, जिससे झील से उत्पन्न खतरे का आंकलन और इसका निराकरण करना है. इस दल के साथ आवश्यक सामान ले जाने के लिये 10 पोर्टल को भी भेजा गया है.  

SDRF उत्तराखंड पुलिस के 7 सदस्यीय दल में दो इंस्पेक्टर गजेंद्र परवाल और इंस्पेक्टर अनिरुद्ध भंडारी शामिल हैं. SDRF दल का वैज्ञानिक दस्ते के साथ जाने का उद्देश्य ग्लेशियर क्षेत्र में वैज्ञानिकों को सुरक्षा प्रदान करना, निर्धारित स्थान तक सभी को सुरक्षित पहुंचाना व लाना, साथ ही सर्वेक्षण के लिए आवश्यक संसाधनों को जुटाना भी है.

16:39 February 19

ITBP के डीजी ने आपदा प्रभावित इलाकों का किया दौरा

  • ITBP DG SS Deswal along with senior officials visited flood-affected Raini & Tapovan areas in Chamoli district of Uttarakhand & took the stock of the rescue operations today. He also did an aerial recce of the lake formed in the higher reaches ahead of Raini: ITBP pic.twitter.com/nNEaQmCnGc

    — ANI (@ANI) February 19, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आईटीबीपी के डीजी एसएस देसवाल ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चमोली के आपदा प्रभावित इलाकों का जायजा लिया. इस दौरान वे रैणी और तपोवन भी गए और राहत बचाव कार्यों की जानकारी ली. इसके साथ ही उन्होंने रैणी के ऊपर बने झील का हवाई निरीक्षण भी किया.

10:34 February 19

तपोवन टनल में मिला एक और शव

चमोली जिला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, तपोवन टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक और शव मिला है. अब तक कुल 62 शव और 28 मानव अंग मिल चुके हैं. जिनमें से 33 शवों और 1 मानव अंग की पहचान हो चुकी है.

06:09 February 19

चमोली में रेस्क्यू ऑपरेशन

चमोलीः जोशीमठ जलप्रलय बीते आज 13वां दिन है. इस प्राकृतिक आपदा में अभी तक 61 शव बरामद हो चुके हैं. तपोवन टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इस राहत बचाव कार्य में आईटीबीपी, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें जुटी हैं. अभी तक 61 शवों और 28 मानव अंगों की पहचान हो चुकी है. 143 लोग अभी भी लापता हैं.

Last Updated : Feb 19, 2021, 5:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.