चमोलीः जोशीमठ स्थित राजीव गांधी अभिनव आवासीय विद्यालय को राजकीय इंटर कॉजेल में विलय किया जा रहा है. जिसका छात्रों और अभिभावकों ने विरोध शुरू कर दिया है. इतना ही नहीं छात्रों ने जोशीमठ एसडीएम कुमकुम जोशी (Joshimath SDM Kumkum Joshi) के कार्यालय के बाहर धरना भी दिया. वहीं, राजीव गांधी अभिनव विद्यालय के विलय के फैसले के खिलाफ बच्चों और अभिभावकों ने रैली निकालकर जोरदार प्रदर्शन भी किया.
जोशीमठ बाजार में रैली निकालने के बाद छात्र छात्राओं ने राजीव गांधी अभिनव आवासीय विद्यालय का इंटर कॉलेज में विलय न करवाने की मांग को लेकर जोशीमठ तहसील परिसर में धरना भी दिया. छात्रों का कहना है कि राजीव गांधी अभिनव विद्यालय (Rajeev Gandhi Abhinav Residential School Joshimath) में पाठयक्रम अंग्रेजी माध्यम से संचालित होता है, लेकिन विद्यालय को राजकीय इंटर कॉलेज में विलय करने से उनके पठन पाठन में प्रभावित होगा.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में एक हजार से अधिक स्कूलों के भवन जर्जर, मॉनसून में कैसे होगी पढ़ाई?
छात्रों ने चेतावनी दी कि वो किसी भी सूरत में इंटर कॉलेज में प्रवेश नहीं लेगे. जबदस्ती प्रवेश कराया जाता है तो वो कोई भी कदम उठा सकते हैं. जिसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार और प्रशासन की होगी. वहीं, इस मामले में खंड शिक्षा अधिकारी विवेक पंवार का कहना है कि राजीव गांधी अभिनव आवसीय विद्यालय को राजकीय इंटर कॉलेज में विलय करने का आदेश गुरुवार को मिला है और विद्यालय के प्रधानाचार्य को इसकी सूचना दे दी गई है.