ETV Bharat / state

शराब की दुकान खोले जाने का विरोध, ब्लॉक प्रमुख ने की कार्रवाई की मांग - शराब की ओवररेटिंग

चमोली के देवाल विकासखंड में लोगों ने शराब की दुकानें खोले जाने का विरोध किया है. देवाल ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि दुकान के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है. उन्होंने मांग की है कि प्रशासन को कार्रवाई करते हुए शराब की दुकानों को बंद कराना चाहिए.

Alcohol overrating
शराब की दुकानें बंद करने की मांग.
author img

By

Published : May 5, 2020, 5:05 PM IST

Updated : May 5, 2020, 5:36 PM IST

थराली: प्रदेश में लॉकडाउन 3.0 में शराब की दुकानें खोल दी गयी हैं. देवाल विकासखण्ड में लॉकडाउन के बीच शराब की दुकान खोले जाने के बाद आम जनता ने विरोध भी शुरू कर दिया है. जनता के विरोध के बाद देवाल ब्लॉक प्रमुख ने शराब की दुकानों को बंद किये जाने को लेकर थराली उपजिलाधिकारी को तहसीलदार के माध्यम से पत्र सौंपा है.

शराब की दुकानें बंद करने की मांग.

4 मई से उत्तराखंड में शराब की दुकानों को खोल दिया गया था. देवाल विकासखंड में शराब की दुकानें खुलने के बाद लोगों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली. देवाल के ब्लॉक प्रमुख ने शराब की दुकान बंद कराए जाने को लेकर उपजिलाधिकारी थराली को संबोधित एक पत्र तहसीलदार सुदर्शन बुटोला को सौंपा.

पढ़ें: थराली: बाजारों में उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

जनप्रतिनिधियों ने शिकायत करते हुए कहा कि देवाल स्थित शराब की दुकानों में देर रात तक शराब की बिक्री की जा रही है. साथ ही शराब को ओवररेटिंग पर बेचा जा रहा है.

देवाल ब्लॉक प्रमुख दर्शन दानू ने कहा कि लॉकडाउन के बीच शराब की दुकान खोले जाने से माहौल खराब हो रहा है. उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन की तरफ से जल्द ही दुकानें बंद नहीं की जाती तो वे धरना देने को मजबूर होंगे.

देवाल प्रधान संघ अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ने कहा कि शराब की दुकानों के बाहर लोगों की लंबी कतारें लग रही हैं. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया जा रहा है. वहीं, थराली तहसीलदार सुदर्शन बुटोला ने उचित कार्रवाई की बात कही है. साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही मामले को लेकर थराली उप जिलाधिकारी को अवगत कराया जाएगा.

थराली: प्रदेश में लॉकडाउन 3.0 में शराब की दुकानें खोल दी गयी हैं. देवाल विकासखण्ड में लॉकडाउन के बीच शराब की दुकान खोले जाने के बाद आम जनता ने विरोध भी शुरू कर दिया है. जनता के विरोध के बाद देवाल ब्लॉक प्रमुख ने शराब की दुकानों को बंद किये जाने को लेकर थराली उपजिलाधिकारी को तहसीलदार के माध्यम से पत्र सौंपा है.

शराब की दुकानें बंद करने की मांग.

4 मई से उत्तराखंड में शराब की दुकानों को खोल दिया गया था. देवाल विकासखंड में शराब की दुकानें खुलने के बाद लोगों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली. देवाल के ब्लॉक प्रमुख ने शराब की दुकान बंद कराए जाने को लेकर उपजिलाधिकारी थराली को संबोधित एक पत्र तहसीलदार सुदर्शन बुटोला को सौंपा.

पढ़ें: थराली: बाजारों में उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

जनप्रतिनिधियों ने शिकायत करते हुए कहा कि देवाल स्थित शराब की दुकानों में देर रात तक शराब की बिक्री की जा रही है. साथ ही शराब को ओवररेटिंग पर बेचा जा रहा है.

देवाल ब्लॉक प्रमुख दर्शन दानू ने कहा कि लॉकडाउन के बीच शराब की दुकान खोले जाने से माहौल खराब हो रहा है. उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन की तरफ से जल्द ही दुकानें बंद नहीं की जाती तो वे धरना देने को मजबूर होंगे.

देवाल प्रधान संघ अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ने कहा कि शराब की दुकानों के बाहर लोगों की लंबी कतारें लग रही हैं. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया जा रहा है. वहीं, थराली तहसीलदार सुदर्शन बुटोला ने उचित कार्रवाई की बात कही है. साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही मामले को लेकर थराली उप जिलाधिकारी को अवगत कराया जाएगा.

Last Updated : May 5, 2020, 5:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.