चमोली: जिले में पिछले 2 दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. जिसके कारण मंगरीगाड़ गदेरे का मलबा नगर पंचायत पीपलकोटी के सफाई कर्मचारियों के घरों में घुस गया है. जिससे रात भर प्रभावितों में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. वहीं दूसरी ओर बारिश के कारण पीपलकोटी गैस एजेंसी गोदाम का पुस्ता ढह गया. जिससे गैस गोदाम पर भी खतरा मंडरा रहा है. अगथला गदेरे का मलबा भी बदरीनाथ हाई-वे पर आने से करीब 1 घंटे तक हाई-वे पर वाहनों की आवाजाही बाधित रही.
चमोली जनपद में रुक-रुक कर हो रही बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. पीपलकोटी क्षेत्र में देर रात हुई बारिश से मंगरीगाड़ गदेरे का मलबा वाल्मीकि समुदाय के घरों में घुस गया. जिसके बाद परिवार के लोगों ने बच्चों के साथ पूरी रात नगर पंचायत के हॉल में गुजारी. रविवार सुबह बारिश बंद होने पर लोगों ने मलबा साफ किया. घरों में मलबा घुसने के कारण कपड़े, खाद्यान्न सामग्री भी खराब हो गई.
इतना ही नहीं बारिश के कारण पीपलकोटी के गैस गोदाम का पुस्ता भी ढह गया. जिसके कारण गैस गोदाम के भवन पर भी खतरा पैदा हो गया. रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण लोग लोगों को परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है. वहीं बात अगर बदरीनाथ हाई-वे की करें तो अगथला गदेरे का मलबा आने से करीब एक घंटे तक राजमार्ग बाधित रहा. जिसके बाद एनएचआईडीसीएल ने जेसीबी मशीन लगवाकर मलबे को साफ कर हाई-वे पर यातायात सुचारू किया.