ETV Bharat / state

चमोली जिला जेल में 'अनोखी मांग' को लेकर भूख हड़ताल पर बैठा कैदी, जानें मामला

author img

By

Published : Sep 19, 2021, 10:19 PM IST

चमोली के पुरसाड़ी जेल में बंद कैदी प्रवीण कुमार सिंह ने गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाए जाने की मांग पर जेल की बैरक में ही आमरण अनशन शुरू कर दिया है. 14 सितंबर को प्रवीण कुमार को जिला कारागार में लाया गया था.

chamoli
चमोली

चमोलीः जिला कारागार पुरसाड़ी जेल में बंद विचाराधीन कैदी प्रवीण कुमार सिंह ने गैरसैंण को उत्तराखंड की स्थाई राजधानी बनाए जाने की मांग पर रविवार से पुरसाड़ी जेल की बैरक में ही आमरण अनशन शुरू कर दिया है. 14 सितंबर को प्रवीण कुमार को जिला कारागार में लाया गया था. प्रवीण कुमार सिंह ने सुबह का नाश्ता और दोपहर का खाना भी नहीं खाया.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में AAP का दूसरा चुनावी वादा, केजरीवाल ने प्रदेशवासियों को दी 6 गारंटी

जेलर प्रमोद पांडे ने बताया कि प्रवीन के लिए बैरक में खाना ले जाया गया, लेकिन प्रवीण ने खाना नहीं खाया है. बताया जा रहा है कि तीन साल पूर्व गैरसैंण में राजधानी की मांग के लिए चल रहे आंदोलन के दौरान प्रवीण सहित 39 लोगों को बलवा, आपराधिक बल का प्रयोग करने पर सजा सुनाई गई थी.

38 लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी थी, जिन्हें न्यायालय ने जिला कारागार में भेज दिया था. जबकि प्रवीन कुमार की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी. पुलिस ने बीते 14 सितंबर को प्रवीण कुमार सिंह को गिरफ्तार किया था.

चमोलीः जिला कारागार पुरसाड़ी जेल में बंद विचाराधीन कैदी प्रवीण कुमार सिंह ने गैरसैंण को उत्तराखंड की स्थाई राजधानी बनाए जाने की मांग पर रविवार से पुरसाड़ी जेल की बैरक में ही आमरण अनशन शुरू कर दिया है. 14 सितंबर को प्रवीण कुमार को जिला कारागार में लाया गया था. प्रवीण कुमार सिंह ने सुबह का नाश्ता और दोपहर का खाना भी नहीं खाया.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में AAP का दूसरा चुनावी वादा, केजरीवाल ने प्रदेशवासियों को दी 6 गारंटी

जेलर प्रमोद पांडे ने बताया कि प्रवीन के लिए बैरक में खाना ले जाया गया, लेकिन प्रवीण ने खाना नहीं खाया है. बताया जा रहा है कि तीन साल पूर्व गैरसैंण में राजधानी की मांग के लिए चल रहे आंदोलन के दौरान प्रवीण सहित 39 लोगों को बलवा, आपराधिक बल का प्रयोग करने पर सजा सुनाई गई थी.

38 लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी थी, जिन्हें न्यायालय ने जिला कारागार में भेज दिया था. जबकि प्रवीन कुमार की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी. पुलिस ने बीते 14 सितंबर को प्रवीण कुमार सिंह को गिरफ्तार किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.