थराली: विकासखंड के लोग क्षेत्र में जन समस्याओं को लेकर काफी दिनों से परेशान है. जिसके लिए मंगलवार को प्रधान संघ के द्वारा ब्लॉक परिसर के सभागार में एकत्र होकर जनसमस्याओं के समाधान की मांग उठाई है. प्रधान संघ ने एक स्वर में आजाव बुलदं करते हुए कहा कि जनता ने जिस विश्वास पर उन्हें चुना है, वह उस विश्वास को कायम रखेंगे. साथ ही जनता के अधिकारों का किसी भी सूरत में हनन नहीं होने देंगे.
विकासखंड थराली के सभागार में प्रधान संघ थराली द्वारा एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई. जिसमें प्रधान संघ के अध्यक्ष जगमोहन सिंह रावत ने कहा कि जनता द्वारा उन्हें क्षेत्र विकास के लिए चुना गया है. लेकिन कई योजनाओं में विकास के कार्य नहीं हो पा रहे हैं. जैसे कि राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी में कम से कम साल में 250 दिन का काम और न्यूनतम मजदूरी दो सौ से अधिक ग्रामीणों को मिलना चाहिए. साथ ही प्रधानों को वेतन और पेंशन देने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: जनगणना-2021 की तैयारियां शुरू, अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण
इस दौरान उपाध्यक्ष गंभीर सिंह ने कहा कि ब्लॉक में वन एसडीओ की नियुक्ति नहीं होने से उद्यान-करण एवं नवीनीकरण का कार्य नहीं हो पा रहा है. इसलिए यहां पर मंत्रियों की नियुक्ति शीघ्र होनी चाहिए. इसके साथ ही बजवाड़ के प्रधान विनोद जोशी ने बताया कि खनन बंद होने के चलते उन्हें विकास कार्यों के लिए रेता बजरी व गिट्टी नहीं मिल पा रही है. वहीं, रॉयल्टी बदस्तूर काटी जा रही है. उन्होंने मांग की है कि ग्रामीण विकास के लिए खनन पर रॉयल्टी बंद होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: चमोलीः चट्टान में फंसी गायों को किया रेस्क्यू, कड़ी मशक्कत के निकाला बाहर
डूंगरी के प्रधान दीपा देवी ने कहा कि सरकार को 'मेरा गांव मेरी सड़क योजना' को फिर से शुरू करना चाहिए. जिससे छोटे तोक व गांव इस योजना से लाभान्वित हो सके. क्योंकि आज भी कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां सड़क और बिजली नहीं पहुंच पाई है.