चमोली: जिले की तीनों विधानसभाओं (Chamoli assembly seat) में आज राष्ट्रीय दलों सहित कई निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन पर्चे दाखिल किए. लेकिन इस दौरान नामांकन पर्चा दाखिल करने आए प्रत्याशियों के समर्थकों द्वारा आचार संहिता की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. जबकि कोविड संक्रमण के चलते निर्वाचन आयोग द्वारा नामांकन के दौरान रैली और भीड़ एकत्रित करने पर पाबंदी लगाई गई हैं.
गौर हो कि चमोली में निर्वाचन आयोग की व्यवस्थाएं राजनीतिक दलों के सामने बौनी साबित रही. जिला मुख्यालय गोपेश्वर में जनपद की तीनों विधानसभाओं के उम्मीदवारों के नामांकन के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में ही नामांकन कक्ष बनाए गए हैं. आज भी चमोली की थराली और कर्णप्रयाग विधानसभा से कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी सहित निर्दलीय उम्मीदवारों ने नामांकन भरा.
पढ़ें-Uttarakhand Election 2022: लालकुआं बनी वीआईपी सीट, हरीश रावत-मोहन बिष्ट के बीच होगा जोरदार मुकाबला
आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों ने भी तीनों विधानसभाओं पर पर्चा भर दिया हैं, लेकिन नामांकन के दौरान प्रत्याशियों के साथ आए समर्थकों ने निर्वाचन आयोग के नियमों को धत्ता बताते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय के गेट पर ही नारेबाजी और जुलूस निकालना शुरू कर दिया. गेट पर तैनात पुलिस कर्मियों और अधिकारियों ने राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं को नारेबाजी और जुलूस न निकालने को लेकर आचार संहिता उल्लंघन का पाठ पढ़ाते रहे. लेकिन नारेबाजी और रैलियां जारी रही.