थराली: तलवाड़ी ग्राम में थानाध्यक्ष सुभाष जखमोला के नेतृत्व में जन जागरुकता चौपाल का आयोजन किया गया. जिसमें जनप्रतिनिधियों और क्षेत्रीय ग्रामीणों को जागरूक करने सम्बन्धित सूचनाओं से अवगत कराया गया.
विकासखंड थराली के तलवाडी ग्राम में इस चौपाल के जरिये महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों, नाबालिग के साथ होने वाले अपराध, साइबर क्राइम, एटीएम फ्रॉड और यातायात नियमों जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारियां दी गई.
वहीं, इस मौके पर पुलिस सहायता नम्बर 112 की उपयोगिता व पहाड़ी मार्गों पर चलने वाले टू व्हीलर व फोर व्हीलर चालकों को हेलमेट पहने व सीट बेल्ट पहनकर वाहन चलाने के लिए प्रेरित किया गया. साथ ही इसकी अनिवार्यता और उपयोगिता के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गयी.
पढ़े: डीआईजी ने लगाई चौपाल, सुनी जन समस्याएं
थाना अध्यक्ष सुभाष जखमोला ने बताया की पुलिस के द्वारा समय-समय पर जन जागरुकता चौपाल का आयोजन किया जाता है. जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर कस्बों तक लोगों को साइबर क्राइम, महिला उत्पीड़न, एटीएम फ्रॉड और यातायात संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां दी जाती है.