ETV Bharat / state

मिल गए नीलकंठ ट्रैक पर भटके पर्यटक, भालू के डर से बदला था रास्ता - नीलकंठ पर्वत दर्शन समाचार

बदरीनाथ धाम के इलाके में स्थित नीलकंठ ट्रैक पर गए 3 पर्यटक रास्ता भटक गए. पर्यटकों के रास्ता भटकने पर बदरीनाथ थाने से गई पुलिस की टीम ने रात 12 बजे तीनों पर्यटकों को ढूंढ निकाला.

neelkanth
भटके पर्यटक
author img

By

Published : Sep 28, 2020, 11:03 AM IST

चमोली: बदरीनाथ धाम में स्थित नीलकंठ ट्रैक पर गए 3 पर्यटक रास्ता भटक गए. पर्यटकों के रास्ता भटकने पर बदरीनाथ थाने से गई पुलिस की टीम ने रात 12 बजे तीनों पर्यटकों को ढूंढ निकाला. पर्यटकों ने बताया कि भालू से बचने के लिए उन्होंने दूसरा रास्ता पकड़ लिया था, जिससे वह रास्ता भटक गए.

बदरीनाथ धाम के थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें शाम के समय सूचना मिली कि नीलकंठ ट्रैक पर 3 पर्यटक रास्ता भटक गए हैं. रात 9 बजे पुलिस की टीम पर्यटकों की तलाश में भेजी गई. अंधेरा और खतरनाक रास्तों से होते हुए रेस्क्यू टीम ने करीब 12 बजे तीनों पर्यटकों को बदरीनाथ मंदिर के ठीक ऊपर करीब 12 किलोमीटर की दूरी पर ढूंढ लिया. पर्यटकों ने बताया कि नीलकंठ के मूल ट्रैक पर भालू होने के कारण उन्होंने रास्ता बदल दिया था. जिसके बाद से वह रास्ता भटकने के कारण पहाड़ियों के बीच फंस गये.

पढ़ें: आशा कार्यकर्ता कर रहीं नेक काम, ऋषिकेश में मिला सम्मान

बता दें कि, रास्ता भटकने वाले तीनों पर्यटकों राहुल शर्मा, प्रांशु शर्मा दोनों निवासी शाहदरा उत्तरी पूर्वी दिल्ली और श्रीकांत बडोला निवासी देवप्रयाग हाल निवास बदरीनाथ के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि वह पूजा करने के लिए नीलकंठ ट्रैक पर गए थे. वापसी के समय शाम को अंधेरा होने और रास्ते में भालू दिखने के कारण वह रास्ता भटक गए थे. वापस आने पर तीनों ने राहत की सांस ली. ट्रैकिंग टीम में उपनिरीक्षक गगन में मैठाणी, चंदन नागरकोटी और प्रमोद कुमार शामिल थे.

चमोली: बदरीनाथ धाम में स्थित नीलकंठ ट्रैक पर गए 3 पर्यटक रास्ता भटक गए. पर्यटकों के रास्ता भटकने पर बदरीनाथ थाने से गई पुलिस की टीम ने रात 12 बजे तीनों पर्यटकों को ढूंढ निकाला. पर्यटकों ने बताया कि भालू से बचने के लिए उन्होंने दूसरा रास्ता पकड़ लिया था, जिससे वह रास्ता भटक गए.

बदरीनाथ धाम के थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें शाम के समय सूचना मिली कि नीलकंठ ट्रैक पर 3 पर्यटक रास्ता भटक गए हैं. रात 9 बजे पुलिस की टीम पर्यटकों की तलाश में भेजी गई. अंधेरा और खतरनाक रास्तों से होते हुए रेस्क्यू टीम ने करीब 12 बजे तीनों पर्यटकों को बदरीनाथ मंदिर के ठीक ऊपर करीब 12 किलोमीटर की दूरी पर ढूंढ लिया. पर्यटकों ने बताया कि नीलकंठ के मूल ट्रैक पर भालू होने के कारण उन्होंने रास्ता बदल दिया था. जिसके बाद से वह रास्ता भटकने के कारण पहाड़ियों के बीच फंस गये.

पढ़ें: आशा कार्यकर्ता कर रहीं नेक काम, ऋषिकेश में मिला सम्मान

बता दें कि, रास्ता भटकने वाले तीनों पर्यटकों राहुल शर्मा, प्रांशु शर्मा दोनों निवासी शाहदरा उत्तरी पूर्वी दिल्ली और श्रीकांत बडोला निवासी देवप्रयाग हाल निवास बदरीनाथ के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि वह पूजा करने के लिए नीलकंठ ट्रैक पर गए थे. वापसी के समय शाम को अंधेरा होने और रास्ते में भालू दिखने के कारण वह रास्ता भटक गए थे. वापस आने पर तीनों ने राहत की सांस ली. ट्रैकिंग टीम में उपनिरीक्षक गगन में मैठाणी, चंदन नागरकोटी और प्रमोद कुमार शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.