ETV Bharat / state

गुमशुदा शिक्षक को पुलिस ने किया बरामद, परिजनों को किया सुपुर्द - Tharali Government Inter College

राजकीय इंटर कॉलेज के लापता संविदा अध्यापक को पुलिस ने बरामद कर परिजनों को सौंप दिया हैं.

etv bharat
गुमशुदा संविदा अध्यापक को पुलिस ने पकड़ा
author img

By

Published : Dec 20, 2019, 11:53 AM IST

थराली: राजकीय इंटर कालेज संविदा अध्यापक के रूप में कार्यरत गुमशुदा युवक को पुलिस ने बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है. 12 दिसंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में देवाल निवासी 24वर्षीय मनोज 12 दिसंबर को थराली से लापता हो गया था. जिसके बाद मनोज के परिजनों ने थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई थी.

वहीं, गुमशुदगी की शिकायत के बाद पुलिस लापता अध्यापक की खोजबीन में जुट गई थी. पुलिस को गुमशुदा अध्यापक के ऋषिकेश में होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद एसओजी टीम को ऋषिकेश भेजकर लापता अध्यापक को सकुशल बरामद कर लिया गया.

ये भी पढे़: होमस्टे योजना में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे पहाड़ी जनपद, पर्यटकों की आमद से बढ़ी उम्मीदें

एसओ जखमोला ने बताया कि लापता अध्यापक ने जानबूझकर अपना मोबाइल सिम तोड़कर फेंक दिया था, जिससे कोई भी उससे संपर्क ना कर सके. अध्यापक को सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.

थराली: राजकीय इंटर कालेज संविदा अध्यापक के रूप में कार्यरत गुमशुदा युवक को पुलिस ने बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है. 12 दिसंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में देवाल निवासी 24वर्षीय मनोज 12 दिसंबर को थराली से लापता हो गया था. जिसके बाद मनोज के परिजनों ने थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई थी.

वहीं, गुमशुदगी की शिकायत के बाद पुलिस लापता अध्यापक की खोजबीन में जुट गई थी. पुलिस को गुमशुदा अध्यापक के ऋषिकेश में होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद एसओजी टीम को ऋषिकेश भेजकर लापता अध्यापक को सकुशल बरामद कर लिया गया.

ये भी पढे़: होमस्टे योजना में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे पहाड़ी जनपद, पर्यटकों की आमद से बढ़ी उम्मीदें

एसओ जखमोला ने बताया कि लापता अध्यापक ने जानबूझकर अपना मोबाइल सिम तोड़कर फेंक दिया था, जिससे कोई भी उससे संपर्क ना कर सके. अध्यापक को सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.

Intro:गुमशुदा संविदा अध्यापक की सकुशल बरामद

राजकीय इंटर कालेज थराली में व्यवस्था पर अध्यापक के रूप में तैनात गुमशुदा युवक को सकुशल थाना पुलिस ने बरामद कर परिजनों को सौप दिया हैं।Body:स्थान- थराली
रिपोर्ट- गिरीश चंदोला


स्लग- गुमशुदा संविदा अध्यापक की सकुशल बरामद



थराली/राजकीय इंटर कालेज थराली में व्यवस्था पर अध्यापक के रूप में तैनात गुमशुदा युवक को सकुशल थाना पुलिस ने बरामद कर परिजनों को सौप दिया हैं।



थराली थानाध्यक्ष सुभाष जखमोला ने बताया की राइका थराली मे व्यवस्था पर अध्यापक के रूप में रखा गया ग्राम ताजपुर(ल्वाणी ) देवाल निवासी 24वर्षीय मनोज पुत्र राम लालन12दिसंबर को थराली। से लापता हो गया था

13को उसके परिजनो ने उस की थाने में गुमसुदगी दर्ज करवायी थी। जिस पर थाना पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए उस की खोज शुरू की तो पता चला की वह ऋषिकेश में देखा गया हैं। इस पर एसओजी आरक्षी अंकित व कृष्णानंद सेमवाल को ऋषिकेश भेजा गया जहां से लापता को बरामद कर मंगलवार को थराली।

थाने लाया गया।

पूछताछ में उसने बताया की उसने अपना मोबाइल सिम तोड़ कर फेंक दिया हैं। जिससे कोई भी उससे संर्पक ना कर सके।एसओ जखमोला ने बताया की तमाम आवश्यक कार्यवाही के बाद मनोज को उसके परिजनों को सौप दिया गया हैं।Conclusion:पूछताछ में उसने बताया की उसने अपना मोबाइल सिम तोड़ कर फेंक दिया हैं। जिससे कोई भी उससे संर्पक ना कर सके।एसओ जखमोला ने बताया की तमाम आवश्यक कार्यवाही के बाद मनोज को उसके परिजनों को सौप दिया गया हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.