थराली: राजकीय इंटर कालेज संविदा अध्यापक के रूप में कार्यरत गुमशुदा युवक को पुलिस ने बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है. 12 दिसंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में देवाल निवासी 24वर्षीय मनोज 12 दिसंबर को थराली से लापता हो गया था. जिसके बाद मनोज के परिजनों ने थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई थी.
वहीं, गुमशुदगी की शिकायत के बाद पुलिस लापता अध्यापक की खोजबीन में जुट गई थी. पुलिस को गुमशुदा अध्यापक के ऋषिकेश में होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद एसओजी टीम को ऋषिकेश भेजकर लापता अध्यापक को सकुशल बरामद कर लिया गया.
ये भी पढे़: होमस्टे योजना में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे पहाड़ी जनपद, पर्यटकों की आमद से बढ़ी उम्मीदें
एसओ जखमोला ने बताया कि लापता अध्यापक ने जानबूझकर अपना मोबाइल सिम तोड़कर फेंक दिया था, जिससे कोई भी उससे संपर्क ना कर सके. अध्यापक को सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.