ETV Bharat / state

चमोली पुलिस ने एक ही नंबर के दो वाहन पकड़े, पंजाब से पहुंचे थे बदरीनाथ - two vehicles of the same number

चमोली में पुलिस ने एक ही नंबर के दो वाहन पकड़े हैं, जो बदरीनाथ धाम यात्रा मार्ग पर चल रहे थे. पुलिस ने दोनों वाहन चालकों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.

Chamoli
चमोली
author img

By

Published : Jun 18, 2022, 1:23 PM IST

Updated : Jun 18, 2022, 7:47 PM IST

चमोली: चारधाम यात्रा के शुरू होते ही अपराध करने वाले अपराध के नये-नये तरीकों से सरकार को चूना लगाने के पैंतरे अपना रहे हैं. ऐसे ही चमोली में पुलिस ने एक ही पंजीकरण नंबर (PB 01A 3355) पर यात्रा मार्ग पर संचालित दो वाहनों (टैंपो ट्रैवलर) को पकड़ा है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और इस प्रकार के संचालित अन्य वाहनों की जानकारी जुटाई जा रही है.

पुलिस ने बताया कि पुलिस टीम को एक नंबर के दो वाहनों के बदरीनाथ धाम की यात्रा पर आने की सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे के निर्देश पर यातायात निरीक्षक कैलाश चंद्र शर्मा ने टीम के साथ यात्रा मार्ग पर वाहनों की सघन चेकिंग शुरू की. माणा रोड पर व माणा पार्किंग में खड़े वाहनों के दस्तावेजों की जांच में एक ही पंजीकरण के दो वाहन पकड़े गए.
पढ़ें- देहरादून के 5 स्टार होटल में महिला कर्मचारी से दुष्कर्म, नाबालिग पर आरोप

पुलिस ने दोनों वाहनों के चालकों को गिरफ्तार कर लिया है. एक वाहन चालक का नाम सुनील कुमार पुत्र करमचंद है, जो पंजाब में पटियाला के नामगढ़ का निवासी है और दूसरे का नाम राकेश कुमार पुत्र धर्मचंद (निवासी बजवाड़ा होशियारपुर पंजाब) है. पुलिस ने दोनों से पूछताछ की. जहां पूछताछ में पहले तो दोनों चालक गाड़ी नंबर सही होने की बात कहते रहे, लेकिन बाद में जैसे ही दोनों वाहनों के दस्तावेजों की गहनता से जांच की गयी तो फर्जीवाड़े का राज खुल गया. कागजों की जांच में पता चला कि चालक राकेश कुमार और वाहन स्वामी चरणजीत सिंह सहित अन्य लोग नकली दस्तावेज बनाकर एक ही नंबर से दो वाहनों का संचालन कर रहे थे. पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालक राकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.

चमोली: चारधाम यात्रा के शुरू होते ही अपराध करने वाले अपराध के नये-नये तरीकों से सरकार को चूना लगाने के पैंतरे अपना रहे हैं. ऐसे ही चमोली में पुलिस ने एक ही पंजीकरण नंबर (PB 01A 3355) पर यात्रा मार्ग पर संचालित दो वाहनों (टैंपो ट्रैवलर) को पकड़ा है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और इस प्रकार के संचालित अन्य वाहनों की जानकारी जुटाई जा रही है.

पुलिस ने बताया कि पुलिस टीम को एक नंबर के दो वाहनों के बदरीनाथ धाम की यात्रा पर आने की सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे के निर्देश पर यातायात निरीक्षक कैलाश चंद्र शर्मा ने टीम के साथ यात्रा मार्ग पर वाहनों की सघन चेकिंग शुरू की. माणा रोड पर व माणा पार्किंग में खड़े वाहनों के दस्तावेजों की जांच में एक ही पंजीकरण के दो वाहन पकड़े गए.
पढ़ें- देहरादून के 5 स्टार होटल में महिला कर्मचारी से दुष्कर्म, नाबालिग पर आरोप

पुलिस ने दोनों वाहनों के चालकों को गिरफ्तार कर लिया है. एक वाहन चालक का नाम सुनील कुमार पुत्र करमचंद है, जो पंजाब में पटियाला के नामगढ़ का निवासी है और दूसरे का नाम राकेश कुमार पुत्र धर्मचंद (निवासी बजवाड़ा होशियारपुर पंजाब) है. पुलिस ने दोनों से पूछताछ की. जहां पूछताछ में पहले तो दोनों चालक गाड़ी नंबर सही होने की बात कहते रहे, लेकिन बाद में जैसे ही दोनों वाहनों के दस्तावेजों की गहनता से जांच की गयी तो फर्जीवाड़े का राज खुल गया. कागजों की जांच में पता चला कि चालक राकेश कुमार और वाहन स्वामी चरणजीत सिंह सहित अन्य लोग नकली दस्तावेज बनाकर एक ही नंबर से दो वाहनों का संचालन कर रहे थे. पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालक राकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated : Jun 18, 2022, 7:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.