चमोली/बेरीनाग: दीपावली पर बाजारों में भीड़भाड़ को देखते हुए पुलिस लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए जागरूकता अभियान चला रही है. इसी क्रम में ज़िला मुख्यालय गोपेश्वर के मुख्य बाजार में पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाया और व्यापारियों और आमजन के बीच मास्क का वितरण किया.
गोपेश्वर थानाध्यक्ष रविंद्र सिंह के नेतृत्व में गोपेश्वर मुख्य बाजार से मंदिर मार्ग तक कोरोना संक्रमण के प्रति 'मार्च विद मास्क' नाम से जागरूकता रैली निकाली गई. इसमें पुलिसकर्मियों ने पोस्टर, बैनर के जरिए लोगों को जागरूक किया. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने लोगों से सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की. साथ ही बिना मास्क घूम रहे 150 लोगों को मास्क बांटा गया.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: देहरादून सहित इन 6 शहरों में दो घंटे जला सकेंगे ग्रीन पटाखे
बेरीनाग पुलिस ने काटा चालान
बिना मास्क घूम रहे लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है. थानाध्यक्ष सुशील जोशी के निर्देश पर बेरीनाग नगर क्षेत्र में पुलिस ने बिना मास्क पहने घूम रहे दो दर्जन लोगों का चालान करने किया और उन्हें मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया.
थराली पुलिस का जागरूकता अभियान
वहीं, थराली पुलिस ने त्योहार के मद्देनजर बाजारों में जागरूकता अभियान चलाया और लोगों को मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग करने की अपील की है.