चमोली: जिले के पोखरी नगर पंचायत के सफाईकर्मियों ने वेतनवृद्धि कि मांग की है. वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष के बेटे पर पूर्व में धमकी देने और बदसलूकी का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की. साथ ही प्रदर्शन और नारेबाजी कर मांग पूरी न होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है.
इस मामले पर नगर पंचायत पोखरी के अधिशासी अधिकारी का कहना है कि सफाईकर्मियों का वेतन उनके खातों में भेजा जा चुका है. उन्होंने कहा कि नगर पंचायत अध्यक्ष के बेटे ने पूर्व में उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी. उन्होंने इसकी शिकायत जिलाधिकारी चमोली और सचिव शहरी विकास से भी की गई है. सफाईकर्मियों के आंदोलन को नगर पार्षदों ने भी समर्थन दिया है. पार्षदों ने भी नगर पंचायत अध्यक्ष और उनके बेटे पर नगर के विकासकार्यो में मनमानी करने का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें: विपक्षी दलों की बैठक से छह पार्टियां नदारद, सोनिया बोलीं- मोदी व शाह ने लोगों को किया गुमराह
पोखरी नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने इसे एक साजिश बताया है. उन्होंने कहा कि योजनाबद्ध तरीके से सफाईकर्मियों को हड़ताल करने के लिए विपक्षियों ने भड़काया है. साथ ही नियुक्तियों को लेकर उन्होंने कहा कि विज्ञप्ति जारी करने के बाद ही सफाईकर्मियों की नियुक्ति पोखरी नगर पंचायत में की जाएगी.