ETV Bharat / state

बदरीनाथ धाम पहुंचे पीएमओ के अधिकारी, मास्टर प्लान के कार्यों का किया निरीक्षण

पीएमओ के अधिकारी बदरी-केदारनाथ के विकासकार्यों और पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लेने उत्तराखंड पहुंचे. पीएमओ के अधिकारियों ने सबसे पहले बदरीनाथ का दौरा किया. यहां उन्होंने मास्टर प्लान कार्यों किया निरीक्षण किया.

badrinath master plan
बदरीनाथ धाम पहुंचे पीएमओ के अधिकारी
author img

By

Published : Jun 22, 2023, 8:22 PM IST

Updated : Jun 22, 2023, 10:42 PM IST

बदरीनाथ धाम पहुंचे पीएमओ के अधिकारी

चमोली: प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव डॉ. पीके मिश्रा, प्रधानमंत्री के सलाहकार अमित खरे और उप सचिव मंगेश घिल्डियाल गुरूवार को बदरीनाथ धाम पहुंचे. उन्होंने प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट बदरीनाथ मास्टर प्लान के पुनर्निर्माण कार्याें का स्थलीय निरीक्षण कर समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने बीआरओ बाईपास सड़क, वनवे लूप रोड, शेष नेत्र व बदरीश झील, अराइवल प्लाजा, आईएसबीटी, अस्पताल विस्तारीकरण एवं मंदिर सौन्दर्यीकरण कार्याें का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने भगवान बदरीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर देश की खुशहाली, प्रगति एवं समृद्वि की कामना की.

badrinath master plan
मास्टर प्लान के कार्यों का किया निरीक्षण

इस दौरान प्रमुख सचिव ने कहा बदरीनाथ का पुनर्निर्माण एवं सौन्दर्यीकरण पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल है. उन्होंने जिला प्रशासन समेत निर्माणदायी संस्थाओं को निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए समय पर सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा सभी कार्यदायी संस्थाओं में निर्माण सामग्री की उपलब्धता निरतंर बनी रहनी चाहिए.

पढ़ें- उप सचिव PMO ने केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों का लिया जायजा, पीएम मोदी वर्चुअली करेंगे निरीक्षण

प्रमुख सचिव ने कहा बदरीनाथ के साथ ही माणा गांव व उसके आस पास के क्षेत्रों को मॉडल के रूप में विकसित किया जा रहा है. पीएम मोदी के मार्गदर्शन में बदरीनाथ में पुनर्निर्माण के कार्य तेजी से चल रहे हैं. श्रद्वालुओं की सुविधा के दृष्टिगत रात दिन कार्य प्रगति पर हैं. आने वाले समय में बदरीनाथ में तीर्थयात्रियों को और भी बेहतर सुविधाएं मिलेंगी.जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने प्रमुख सचिव को बदरीनाथ में संचालित कार्यो की प्रगति के संबध में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया बदरीनाथ मास्टर प्लान के अनुसार तेजी से कार्य किए जा रहे हैं. बीआरओ बाईपास, वन वे लूप रोड का निर्माण पूरा हो गया है. शेषनेत्र, बद्रीश झील एवं सिविक एमिनिटी सेंटर, अराइवल प्लाजा का कार्य अंतिम चरण में है. रिवरफ्रंट डेवलपमेंट प्रोजेक्ट पर भी तेजी से काम चल रहा है.

badrinath master plan
बदरीनाथ धाम पहुंचे पीएमओ के अधिकारी

पढ़ें- कल दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचेंगे PMO के अधिकारी, बदरी-केदार का करेंगे दौरा

इस दौरान मुख्य सचिव डॉ.एसएस संधु, पर्यटन विभाग विशेष कार्यधिकारी भाष्कर खुल्बे, सचिव पर्यटन सचिन कुर्वे, संयुक्त मजिस्ट्रेट डा.दीपक सैनी, यात्रा मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी डा.अभिषेक त्रिपाठी, आईएनआई डिजाइन कन्स्लटेंट धर्मेश गंगाडी, पीआईयू के अधिशासी अभियंता विपुल सैनी, गावर कंपनी के प्रोजेक्ट डारेक्टर पीएल सोनी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. प्रधानमंत्री कार्यलय के सभी वरिष्ठ अधिकारी आज रात्रि विश्राम बदरीनाथ धाम में ही करेंगे.

badrinath master plan
बदरीनाथ मास्टर प्लान

बदरीनाथ धाम पहुंचे पीएमओ के अधिकारी

चमोली: प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव डॉ. पीके मिश्रा, प्रधानमंत्री के सलाहकार अमित खरे और उप सचिव मंगेश घिल्डियाल गुरूवार को बदरीनाथ धाम पहुंचे. उन्होंने प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट बदरीनाथ मास्टर प्लान के पुनर्निर्माण कार्याें का स्थलीय निरीक्षण कर समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने बीआरओ बाईपास सड़क, वनवे लूप रोड, शेष नेत्र व बदरीश झील, अराइवल प्लाजा, आईएसबीटी, अस्पताल विस्तारीकरण एवं मंदिर सौन्दर्यीकरण कार्याें का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने भगवान बदरीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर देश की खुशहाली, प्रगति एवं समृद्वि की कामना की.

badrinath master plan
मास्टर प्लान के कार्यों का किया निरीक्षण

इस दौरान प्रमुख सचिव ने कहा बदरीनाथ का पुनर्निर्माण एवं सौन्दर्यीकरण पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल है. उन्होंने जिला प्रशासन समेत निर्माणदायी संस्थाओं को निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए समय पर सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा सभी कार्यदायी संस्थाओं में निर्माण सामग्री की उपलब्धता निरतंर बनी रहनी चाहिए.

पढ़ें- उप सचिव PMO ने केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों का लिया जायजा, पीएम मोदी वर्चुअली करेंगे निरीक्षण

प्रमुख सचिव ने कहा बदरीनाथ के साथ ही माणा गांव व उसके आस पास के क्षेत्रों को मॉडल के रूप में विकसित किया जा रहा है. पीएम मोदी के मार्गदर्शन में बदरीनाथ में पुनर्निर्माण के कार्य तेजी से चल रहे हैं. श्रद्वालुओं की सुविधा के दृष्टिगत रात दिन कार्य प्रगति पर हैं. आने वाले समय में बदरीनाथ में तीर्थयात्रियों को और भी बेहतर सुविधाएं मिलेंगी.जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने प्रमुख सचिव को बदरीनाथ में संचालित कार्यो की प्रगति के संबध में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया बदरीनाथ मास्टर प्लान के अनुसार तेजी से कार्य किए जा रहे हैं. बीआरओ बाईपास, वन वे लूप रोड का निर्माण पूरा हो गया है. शेषनेत्र, बद्रीश झील एवं सिविक एमिनिटी सेंटर, अराइवल प्लाजा का कार्य अंतिम चरण में है. रिवरफ्रंट डेवलपमेंट प्रोजेक्ट पर भी तेजी से काम चल रहा है.

badrinath master plan
बदरीनाथ धाम पहुंचे पीएमओ के अधिकारी

पढ़ें- कल दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचेंगे PMO के अधिकारी, बदरी-केदार का करेंगे दौरा

इस दौरान मुख्य सचिव डॉ.एसएस संधु, पर्यटन विभाग विशेष कार्यधिकारी भाष्कर खुल्बे, सचिव पर्यटन सचिन कुर्वे, संयुक्त मजिस्ट्रेट डा.दीपक सैनी, यात्रा मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी डा.अभिषेक त्रिपाठी, आईएनआई डिजाइन कन्स्लटेंट धर्मेश गंगाडी, पीआईयू के अधिशासी अभियंता विपुल सैनी, गावर कंपनी के प्रोजेक्ट डारेक्टर पीएल सोनी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. प्रधानमंत्री कार्यलय के सभी वरिष्ठ अधिकारी आज रात्रि विश्राम बदरीनाथ धाम में ही करेंगे.

badrinath master plan
बदरीनाथ मास्टर प्लान
Last Updated : Jun 22, 2023, 10:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.