ETV Bharat / state

चमोली: बदरीनाथ धाम में बनाये गए STP का पीएम मोदी ने किया वर्चुअल उद्घाटन - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

बदरीनाथ धाम में नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत 18 करोड़ 23 लाख की लागत से बनाये गए एसटीपी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल लोकार्पण किया. इस मौके पर सांसद तीरथ सिंह रावत समेत कई अधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहे.

Chamoli Hindi News
चमोली हिंदी न्यूज
author img

By

Published : Sep 29, 2020, 4:53 PM IST

Updated : Sep 29, 2020, 4:58 PM IST

चमोली: नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत बदरीनाथ धाम में बने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन लोकार्पण किया. बद्रीनाथ धाम में 18.23 करोड़ की लागत से पुल के पास 1 एमएलडी और बदरीनाथ मंदिर के पास 10 केएलडी का प्लांट तैयार किया गया है.

Chamoli Hindi News
बदरीनाथ धाम में बनाया गया STP.

बता दें, उत्तराखंड राज्य में नमामि गंगे के तहत 520. 65 करोड़ की लागत से 8 एसटीपी प्रोजेक्ट तैयार किए गए हैं, जिनका आज प्रधानमंत्री ने ऑनलाइन लोकार्पण किया. क्लीन गंगा मिशन के तहत निर्धारित समय से एसटीपी तैयार करने पर प्रधानमंत्री ने राज्य सरकार सहित नमामि गंगे की पूरी टीम को बधाई दी. प्रधानमंत्री ने कहा कि गंगा को उद्गम स्थल से ही स्वच्छ एवं निर्मल रखने में मदद मिलेगी.

STP का PM ने किया वर्चुअल उद्घाटन.

एसटीपी के लोकार्पण के साथ ही बदरीनाथ धाम में सीवरेज की वर्षों पुरानी समस्या दूर हो गई है. गंगा नदी को उद्गम स्थलों से ही स्वच्छ बनाने के लिए नमामि गंगे के तहत बदरीनाथ में सीवरेज शोधन संयंत्र एसटीपी बनाकर सीवर नालों को टेप किया गया है और सीवरेज ट्रीटमेंट के बाद ही स्वच्छ जल को नदी में छोड़ा जा रहा है. अकेले ही बदरीनाथ धाम में 28.23 करोड़ की लागत से दो एसटीपी बनाए गए हैं.

पढ़ें- बड़ी सौगात: 6 STP परियोजनाओं का प्रधानमंत्री ने किया लोकार्पण, जानें खासियत

कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट नमामि गंगे के कारण यह संभव हो पाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी के सपनों को साकार करने का कार्य किया है. कार्यक्रम में गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत, विधायक बदरीनाथ महेंद्र प्रसाद भट्ट और जिलाधिकारी चमोली स्वाति एस भदौरिया सहित अन्य जनपदीय अधिकारी मौजूद रहे.

चमोली: नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत बदरीनाथ धाम में बने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन लोकार्पण किया. बद्रीनाथ धाम में 18.23 करोड़ की लागत से पुल के पास 1 एमएलडी और बदरीनाथ मंदिर के पास 10 केएलडी का प्लांट तैयार किया गया है.

Chamoli Hindi News
बदरीनाथ धाम में बनाया गया STP.

बता दें, उत्तराखंड राज्य में नमामि गंगे के तहत 520. 65 करोड़ की लागत से 8 एसटीपी प्रोजेक्ट तैयार किए गए हैं, जिनका आज प्रधानमंत्री ने ऑनलाइन लोकार्पण किया. क्लीन गंगा मिशन के तहत निर्धारित समय से एसटीपी तैयार करने पर प्रधानमंत्री ने राज्य सरकार सहित नमामि गंगे की पूरी टीम को बधाई दी. प्रधानमंत्री ने कहा कि गंगा को उद्गम स्थल से ही स्वच्छ एवं निर्मल रखने में मदद मिलेगी.

STP का PM ने किया वर्चुअल उद्घाटन.

एसटीपी के लोकार्पण के साथ ही बदरीनाथ धाम में सीवरेज की वर्षों पुरानी समस्या दूर हो गई है. गंगा नदी को उद्गम स्थलों से ही स्वच्छ बनाने के लिए नमामि गंगे के तहत बदरीनाथ में सीवरेज शोधन संयंत्र एसटीपी बनाकर सीवर नालों को टेप किया गया है और सीवरेज ट्रीटमेंट के बाद ही स्वच्छ जल को नदी में छोड़ा जा रहा है. अकेले ही बदरीनाथ धाम में 28.23 करोड़ की लागत से दो एसटीपी बनाए गए हैं.

पढ़ें- बड़ी सौगात: 6 STP परियोजनाओं का प्रधानमंत्री ने किया लोकार्पण, जानें खासियत

कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट नमामि गंगे के कारण यह संभव हो पाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी के सपनों को साकार करने का कार्य किया है. कार्यक्रम में गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत, विधायक बदरीनाथ महेंद्र प्रसाद भट्ट और जिलाधिकारी चमोली स्वाति एस भदौरिया सहित अन्य जनपदीय अधिकारी मौजूद रहे.

Last Updated : Sep 29, 2020, 4:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.