चमोली: हेमकुंड यात्रा से लौटे श्रद्धालुओं को गोविंदघाट से ऋषिकेश के लिए टैक्सी न मिलने पर गोविंदघाट में जमकर हंगामा किया. श्रद्धालुओं ने वाहन उपलब्ध न होने पर गोविंदघाट गुरुद्वारे में भी उत्तराखंड सरकार के खिलाफ बदइंतजामी को लेकर धरना दिया. साथ ही वाहन से भेजने की मांग को लेकर गोविंद घाट में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगाया.
गोविंदघाट में हंगामे की सूचना पर जोशीमठ एसडीएम कुमकुम जोशी (Joshimath SDM Kumkum Joshi) मौके पहुंचीं और हंगामा कर कहे यात्रियों को समझाया. वार्ता के बाद लगभग 300 श्रद्धालुओं को निजी वाहनों से ऋषिकेश भेजा गया. इस दौरान जोशीमठ स्थित चमोली स्टैंड पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही. श्रद्धालु वाहनों का इंतजार करते रहे लेकिन वाहन नहीं मिले, जिसके बाद पुलिस और टैक्सी यूनियन के सहयोग से तीर्थयात्रियों को वाहनों का इंतजाम कर गंतव्य के लिए भेजा गया.
गोविंदघाट गुरुद्वारा के प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि बीते दो दिनों में गोविंदघाट में सिख श्रद्धालुओं की संख्या अधिक थी. वाहन न मिलने की नाराजगी को लेकर देर रात तक श्रद्धालुओं ने गुरूद्वारे में धरना दिया. आज श्रद्धालुओं ने वाहन की मांग को लेकर बदरीनाथ हाईवे जाम किया. हालांकि, मौके पर पहुंचे प्रशासन के अधिकारियों ने यात्रियों से वार्ता कर जाम खुलवाने के बाद गोविंदघाट में वाहन का इंतजार कर रहे यात्रियों को उनके गंतव्य के लिए भेजा गया.