चमोली: ऐसा समय जब देश के कई हिस्सों में बढ़ते तापमान को महसूस किया जा रहा है, उत्तराखंड में बदरीनाथ मंदिर और आसपास के इलाके बर्फ की सफेद चादर से ढके हुए हैं. यहां बर्फबारी का सुंदर नजारा कैमरे में कैद हुआ है. बीते दिनों बदरीनाथ धाम में हुई बर्फबारी के बाद आज चटक धूप खिलने पर मंदिर परिसर की तस्वीरें सामने आई हैं. धाम में चारों तरफ बर्फ ही बर्फ दिखाई दे रही है. ऐसा लग रहा है मानों धाम को किसी ने सफेद चांदी की चादर से ढक दिया हो.
आस्था पथ से लेकर मंदिर परिसर तक हर तरफ बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है. धाम में 2 से 3 फुट तक बर्फ जमी हुई है. बर्फबारी के बाद भगवान बदरी विशाल के मंदिर का नजारा देखते ही बन रहा है.
![Photos of Badrinath Dham after Rain and snowfall](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/uk-cha-01-badrinath-snowfall-vis-uk10003_25042021155136_2504f_1619346096_440.jpg)
पढ़ें- सरकार जल्द करेगी सहकारी चीनी मिलों का भुगतान, राज्यमंत्री ने दिए संकेत
बता दें कि 18 मई को ब्रह्ममुहूर्त में भगवान बदरी विशाल के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे. जिसको लेकर धाम में व्यवस्थाओं को जुटाने के लिए देवस्थानम बोर्ड का एक अग्रिम दल धाम में पहुंचा हुआ है. बीते दिनों लगातार 3 दिनों से बर्फबारी हो रही है.
![Photos of Badrinath Dham after Rain and snowfall](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/uk-cha-01-badrinath-snowfall-vis-uk10003_25042021155136_2504f_1619346096_564.jpg)
पढ़ें-राजधानी में अब रोज 10 हजार से ज्यादा होंगे RT-PCR टेस्ट, दो दिन रहेगा कर्फ्यू
बर्फबारी के कारण धाम में पहुंची टीम की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. आस्था पथ और मंदिर परिसर पूरी तरह बर्फ फैली है. जिसके कारण कपाट खोलने की तैयारियों के काम बाधित हो रहे हैं. बदरीनाथ धाम में बारिश और बर्फबारी होने से ठंड भी बढ़ गई है. वहीं केदारनाथ, मद्महेश्वर, तुंगनाथ, चंद्रशिला समेत ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है, जबकि केदारघाटी और निचले क्षेत्रों में बारिश हुई.
![Photos of Badrinath Dham after Rain and snowfall](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/uk-cha-01-badrinath-snowfall-vis-uk10003_25042021155136_2504f_1619346096_955.jpg)